बैठक के दौरान बताया गया कि गेहूं खरीद उपार्जन वर्ष 2024-25 अंतर्गत जिले में अब तक 293 किसानों से 6111.50 क्विंटल गेहूं की खरीदी की गई है। जिसमें 4 सोसायटी लामता, गुडरु, मानेगांव, उकवा में ही खरीदी अधिक मात्रा में हुई है। वहीं 4 सोसायटियों ने अमानक स्तर की गेहूं की खरीदी की है। जिसके कारण गेहूं परिवहन व जमा नहीं हो पा रहा है। इन 4 सोसायटियों के समिति प्रबंधक, केन्द्र प्रभारी को एससीएन जारी करने े निर्देश दिए है। जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक गेहूं खरीद केन्द्र पर आज ही सर्वेयर की पदस्थापना की जाए। ताकि मानक स्तर के गेहूं की खरीदी की जा सके। साथ ही लामता, गुडरु, मानेगांव, उकवा में खरीदे गए गेहूं की मात्रा का 3 दिवस के अंदर अपग्रेड किया जाए। अन्यथा किसानों को भुगतान नहीं हो पाएगा। बैठक में बताया गया कि आज दिनांक तक हेंडलिंग चालान जारी नहीं हुआ है। जिसके अंतर्गत 17 किसानों के हेंडलिंग चालान जारी कर स्वीकृति पत्रक जारी किया करने कहा गया है।
धान खरीदी वर्ष 2023-24 अंतर्गत 60 समितियों का खरीदी मिलान कार्य हो गया है। शेष समितियों का मिलान 7 दिनों के भीतर में किया जाए। ताकि समितियों को कमीशन व लेवर चार्ज का भुगतान शीघ्र किया जा सकें। सेवा सहकारी समिति लामता में अमानक स्तर का गेहूं क्रय कर लिया गया है। जिसे जमा किए जाने के दौरान पाया गया कि 270 क्विंटल गेहूं गोंगलई वेयरहाउस में भंडारित है। जिसका 2 दिनों में अपग्रेड किया जाकर जमा किया जाना सुनिश्चित करेंगे।