बालाघाट

सावाधान ! गायब हो रहे हैं बच्चे : स्कूलों के लिए निकले अगल अलग इलाकों से 5 बच्चे नहीं लौटे, 3 एक ही घर के

यहां अचानक से 5 स्कूली बच्चे लापता हो गए हैं। हैरानी की बात तो ये है कि, लापता हुए पांचों बच्चों में से तीन एक ही परिवार के हैं।

बालाघाटFeb 15, 2023 / 09:49 pm

Faiz

सावाधान ! गायब हो रहे हैं बच्चे : स्कूलों के लिए निकले अगल अलग इलाकों से 5 बच्चे नहीं लौटे, 3 एक ही घर के

मध्य प्रदेश के बालाघाट से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, यहां अचानक से 5 स्कूली बच्चे लापता हो गए हैं। हैरानी की बात तो ये है कि, लापता हुए पांचों बच्चों में से तीन एक ही परिवार के हैं। मामला सामने आने के बाद इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि, शहर के वारासिवनी थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मुरझड़ में दो नाबालिग बच्चे लापता हो गए हैं तो वहीं लांजी थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले पाथरगांव स्कूल के लिए निकले एक ही परिवार के 3 बच्चे अचानक लापता हो गए हैं। घटना सामने आने के बाद पुलिस डिपार्टमेंट में भी हड़कंप है। फिलहास दोनों थानों की पुलिस लापता हुए बच्चों की तलाश में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि, जिले के अंतर्गत आने वाले लांजी थाना इलाके के कलपाथरी में रहने वाले एक ही परिवार के तीनों बच्चे जो कक्षा 6 वीं के 2 बच्चे और एक कक्षा 10 वीं की बच्ची लापता है। बताया जा रहा है कि, तीनों ही बच्चे 14 फरवरी को स्कूल के लिए घर से निकले थे, लेकिन अबतक घर नहीं लौटे। 15 फरवरी की सुबह से ही तीनों बच्चों के परिजन उनका पता लगाने इधर से उधर भटक रहे हैं। घटना के बाद मंगलवार शाम को परिजन की ओर से बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट लांजी थाने में दर्ज कराई। फिलहाल, पुलिस बच्चों को तलाशने में जुटी हुई है।

 

यह भी पढ़ें- CMO ने दी ब्राह्मणों को गाली तो विकाय यात्रा के बीच भाजपा नेता ने मंच पर दे दिया इस्तीफा, VIDEO


यहां भी स्कूल जाने के लिए निकले 2 बच्चे घर नहीं लौटे

News

वहीं, दूसरी तरफ जिले के वारासिवनी थाना इलाके के अंतर्गत ग्राम मुरझड़ में रहने वाले दो बच्चों के गुम होने की सूचना फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि, ग्राम मुरझड़ में रहने वाले निखिल पिता कोमेंद्र घोडेश्वर उम्र 14 वर्ष जो माध्यमिक शाला मुरझड़ में पढ़ाई करता है। वहीं, उसका स्कूल का मित्र सुजीत पिता योगराज गौतम उम्र 14 वर्ष दोनों स्कूल जाने के लिए साइकिल से सोमवार की सुबह करीब 10 बजे घर से निकले थे, लेकिन घर तो छोड़ो दोनों बच्चे स्कूल ही नहीं पहुंचे। ऐसे में जब बच्चे शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजन ने उनकी तलाश शुरु की। फिलहाल, अबतक इन दोनों बच्चों का भी कहीं कोई पता नहीं लग सका है। फिलहाल, इस मामले में भी परिजन ने वारासीवनी ताने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस बच्चों को तलाशने में जुटी हुई है।

 

यह भी पढ़ें- बड़ा हादसा : गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, लगातार हो रहे ब्लास्ट, ड्राइवर और क्लीनर जिंदा जले

Hindi News / Balaghat / सावाधान ! गायब हो रहे हैं बच्चे : स्कूलों के लिए निकले अगल अलग इलाकों से 5 बच्चे नहीं लौटे, 3 एक ही घर के

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.