बालाघाट

12743 ई-केवायसी, 14743 एनपीसीआई का कार्य होगा पूर्ण

कार्य पूर्णता के लिए 40 सेक्टर अधिकारी नियुक्त, किसान सम्मान निधि, स्वामित्व अधिकार, भू-अभिलेखों के लिए अब गांव में मिलेगी सुविधा

बालाघाटDec 16, 2023 / 09:37 pm

Bhaneshwar sakure


बालाघाट. रविवार से जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारम्भ हो रही है। इससे पूर्व कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने राजस्व विभाग की ऐसी योजनाएं जो केंद्र शासन की है, इनके पात्र हितग्राहियों को लाभ देने के लिए पृथक से राजस्व विभाग के अमले को सक्रिय करने के आदेश जारी किए है। पीएम किसान सम्मान निधि, स्वामित्व योजना, भू-अभिलेखों के कंप्यूटरीकृत करने के लिए जिले में सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है। ये सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र के राजस्व विभाग के अमले के साथ इन योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष निगरानी रखेंगे। इसके अलावा पीएम सम्मान निधि की 16 वीं किश्त दिसम्बर माह में देना है। इससे पूर्व ऐसे किसान जिनका ई-केवायसी और एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया) लंबित है, उनका कार्य पूर्ण कराया जाएगा। जिले में किसानों के 12743 ई-केवायसी, 14743 एनपीसीआई होना शेष है। यह कार्य यात्रा के साथ-साथ 15 दिनों में पूर्ण कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस कार्य के लिए 40 सेक्टर अधिकारी नियुक्त हुए है।
वृद्धा फुलन बाई का कराया ई-केवायसी
वारसिवनी नगर के वार्ड नं.8 निवासी फुलनबाई लालचंद बिसेन (75) का ई-केवायसी शनिवार को राजस्व अमले ने घर जाकर किया। उनकी ई-केवायसी नहीं होने से पीएम किसान सम्मान निधि की 11 से 15 वीं किश्त नहीं मिल पाई थी। तहसीलदार इमरान मंसूरी ने बताया कि ई-केवायसी हो जाने से बची किश्ते भी मिल जाएगी। ई-केवायसी के लिए उन्हें नागपुर से सूचना देकर बुलवाया गया। इसके बाद प्रक्रिया पूरी की गई। शनिवार को उनके घर पहुंचकर तहसीलदार, आरआई दिलीप डोंगरे, पटवारी ललित नेवारे ने पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवायसी की प्रक्रिया पूरी की।
बैठक कर तैयार की रुपरेखा
आदेश जारी होने के बाद वारासिवनी तहसीलदार इमरान मंसूरी ने अपने सेक्टर में आने वाले गांवों के पटवारियों के साथ बैठक की। कार्ययोजना तैयार की। इसके साथ ही उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत पीएम किसान योजना के सबसे महत्वपूर्ण कार्य ई-केवायसी, एनपीसीआई और स्वामित्व योजना के तहत भू-स्वामियों के दस्तावेज के लिए शिविर के आयोजन पर चर्चा की।
शिविरों में ऐसे होंगे कार्य
हर एक गांव के लिए नोडल अधिकारी पटवारी को बनाया गया है। जो डोर-टू-डोर संबंधित हितग्राहियों से संपर्क कर कार्रवाई पूर्ण कराएंगे। जिनकी सूची सेक्टर अधिकारी वार्ड व ग्राम वार नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। वहीं नोडल अधिकारी हर दिन हितग्राहीवार प्रगति की जानकारी गूगल शीट पर दर्ज करेंगे। इसके अलावा यात्रा के दौरान कार्यक्रम स्थल पर हितग्राहियों के आवेदन, चयन और आवेदन पर निराकरण योग्य कार्यवाही भी करेंगे।

Hindi News / Balaghat / 12743 ई-केवायसी, 14743 एनपीसीआई का कार्य होगा पूर्ण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.