वहीं वन विभाग अब इन भेड़ियों को पकड़ने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। वन विभाग की 16 टीमें जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कैंप कर रही हैं। टीम ने अब तक तीन भेड़ियों को पकड़ा है, जिसमें से एक की मौत हो गई और दो लखनऊ चिड़ियाघर में हैं। इसके बाद झुंड और खूंखार हो गया।
वन मंत्री अरुण सक्सेना ने प्रभावित इलाकों का किया दौरा
उत्तर प्रदेश के वन मंत्री अरुण सक्सेना ने बुधवार को बहराइच जिले में महसी तहसील के भेड़िया प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों को सजग रहने की सलाह ही। साथ ही लोगों को विश्नास दिलाया कि जल्द ही भेड़ियों को पकड़ लिया जाएगा। लेकिन तब खुले में न रहें और जागरूक रहें।
वन विभाग टीम ने आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए दिन- रात मेहनत कर रही है। इन भेड़ियों की लोकेशन ड्रोन कैमरे से पता लगाई जा रही है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण रात- रात भर जागकर पहरा दे रहे हैं।
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मामले का संज्ञान लिया है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि वन विभाग ने मुख्यमंत्री को भी बहराइच में लगाई गईं टीमों और अब तक के प्रयासों की जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने भेड़ियों को पकड़ने और प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने के लिए कहा है।