Lok sabha election 2024: बहराइच जिले के रुपईडीहा कस्बे में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को लेकर चलाए गए अभियान में पुलिस और एफएसटी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कस्बे में चेकिंग के दौरान पुलिस और एफएसटी टीम ने हुंडई कार को रोका। इस कार में चालक समेत दो लोग सवार थे। जिसमें बहराइच जिले के काजी कटरा थाना दरगाह शरीफ रहने वाले कार चालक रवि गुप्ता तथा चालक के बगल वाली सीट पर बैठे शहर के काजीपुरा के रहने वाले धानाजी शिन्दे पुत्र उल्लाहास राव से बरामद रुपयों के विषय में पूछताछ किया तो वह कोई समुचित जवाब नहीं दे सके। बरामद रुपया को रुपईडीहा थाने लाया गया। जहां पर क्षेत्राधिकारी तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में वीडियोग्राफी कर काउंटिंग कराई गई। जिसमें 500 के दस हजार नोट तथा सौ रुपये के चार सौ नोट, 500 रुपये के 81 नोट, दो सौ रुपये के 90 नोट तथा 500 के चार नोट कुल मिलाकर इक्यावन लाख पाँच सौ रुपए बरामद हुए। बरामद धनराशि के विषय में आयकर विभाग को सूचना दी गई है। पुलिस अन्य विधिक कार्रवाई कर रही है। पकड़ने वाली टीम में मजिस्ट्रेट कर्मवीर उप निरीक्षक प्रकाश सरोज, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार निषाद, सोविन्द्र यादव, अनुज कुमार शामिल रहे।