बहराइच

UP ATS: बहराइच में यूपी एटीएस की बड़ी कार्रवाई, दो संदिग्धों को दिल्ली जा रही रोडवेज बस से उतारा, ले गई अपने साथ

UP ATS: बहराइच जिले के भारत- नेपाल सीमा के पास रुपईडीहा कस्बा स्थित अंतरराष्ट्रीय बस स्टॉप से दिल्ली जा रही परिवहन निगम की बस से Up ATS ने दो संदिग्धों को उतारकर पूछताछ की। इसके बाद एटीएस उन्हें साथ लेकर चली गई। संदिग्धों के पास बैग भी मिले हैं।

बहराइचNov 10, 2024 / 09:12 pm

Mahendra Tiwari

यूपी एटीएस

UP ATS: बहराइच जिले के रुपईडीहा कस्बा स्थित इंडो- नेपाल बॉर्डर के अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा से परिवहन निगम की दिल्ली जा रही बस से दो संदिग्धों को उतार कर पूछताछ के बाद अपने साथ ले गई है। उनके पास से चार बैग भी बरामद हुआ है।
UP ATS: बहराइच जिले के अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे रुपईडीहा से रविवार को करीब 11 बजे के आसपास यात्रियों को लेकर परिवहन निगम की बस दिल्ली के लिए निकली थी। तब तक बस स्टॉप से थोड़ी दूर नेपालगंज नानपारा हाईवे पर चार इनोवा गाड़ी से यूपी एटीएस के जवान मौके पर पहुंच गए। बस को रुकवा कर दो संदिग्धों को बैग समेत नीचे उतारा। इसके बाद उन्हें एक होटल में ले गए। घंटो तक उनसे पूछताछ की। इसके बाद अपने साथ लेकर चली गई। पूछताछ के दौरान होटल के मुख्य द्वार को बंद करवा दिया गया। किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। दोनों के पास से चार बाग भी मिले हैं।
यह भी पढ़ें

Gonda News: इस चमत्कारिक स्थान पर परिक्रमा में उमड़े श्रद्धालु, योगी सरकार करा रही पर्यटन विकास

सीओ बोले- यूपी एटीएस आई थी दो को ले गई

इस संबंध में जब क्षेत्राधिकारी नानपारा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि यूपी एटीएस आई थी। दो लोगों को अपने साथ ले गई है। जब उनसे कहा गया कि उनके पास से कुछ बैग भी बरामद हुए हैं। तो उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारी मिल रही है।

Hindi News / Bahraich / UP ATS: बहराइच में यूपी एटीएस की बड़ी कार्रवाई, दो संदिग्धों को दिल्ली जा रही रोडवेज बस से उतारा, ले गई अपने साथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.