scriptदोस्तो के साथ घाघरा नदी में नहाने गए दो छात्रों की डूबकर मौत, गोताखोरों की ली गई मदद | Patrika News
बहराइच

दोस्तो के साथ घाघरा नदी में नहाने गए दो छात्रों की डूबकर मौत, गोताखोरों की ली गई मदद

जनपद में दोस्तों के साथ घाघरा नदी में नहाने गए दो छात्रों की डूब कर मौत हो गई।

बहराइचMay 14, 2018 / 11:06 am

Mahendra Pratap

Two students death drowning in ghaghra river
1/3

सादी समारोह में कई रिस्तेदार आये थे। लखनऊ के अकबर नगर थाना महानगर निवासी 16 वर्षीय शैफ पुत्र इरसाद 15 वर्षीय अनस पुत्र बब्लू 17 वर्षीय सरीफुद्दीन उर्फ शेरा पुत्र अमीनुद्दीन कुछ अन्य दोस्तों के साथ फसल अनुसंधान केंद्र के पास नहाने चले गए।

 

Two students death drowning in ghaghra river
2/3

शाम करीब 4 बजे नहाते समय अनस गहरे पानी मे जाकर डूबने लगा साथी को डूबता देख सरीफुद्दीन उसे बचाने लगा लेकिन पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण दोनों नदी में डूब गए साथ में गए अन्य दोस्तों के शोर मचाने पर पास पड़ोस के लोग दौड़े लेकिन तब तक दोनों आंख से ओझल हो चुके थे। बच्चों के डूबने की सूचना पर परिवारी जनों में कोहराम मच गया।

 

Two students death drowning in ghaghra river
3/3

प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्रा ने बताया कि छात्रों के घाघर नदी में डूबने की सूचना मिलते ही सिपाही राकेश चौधरी राजेश यादव व आधा दर्जन गोताखोरों की मदद से खोजने का प्रयास किया जा रहा है।

Hindi News / Photo Gallery / Bahraich / दोस्तो के साथ घाघरा नदी में नहाने गए दो छात्रों की डूबकर मौत, गोताखोरों की ली गई मदद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.