10 यात्री हुए घायल मल्हीपुर थाना क्षेत्र के जमुनहा से यात्रियों को लेकर एक बस बहराइच जा रही थी। तेज रफ्तार बस जैसे ही उल्टहवा पुल के पास पहुंची ही थी कि अचानक उसकी कमानी टूट गई। बस अनियंत्रित हो गई और मार्ग किनारे पलट गई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद यात्रियों को बाहर निकाला गया। घटना में महिलाओं सहित करीब 10 यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर एसडीएम जमुनहा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
वहीं इस संबंध में मल्हीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पांडेय बताते हैं कि एक बस पलटने की सूचना मिली थी। तत्काल सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बाहर निकाला गया। और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया है।