कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद, विधायक व जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सांसद दद्दन मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी अपने बच्चों को सफलता की ओर जाते हुए देखना चाहते हैं, जो केवल अच्छी और उचित शिक्षा के माध्यम से ही संभव है। सभी अभिभावक अपने बच्चों को बचपन से ही जीवन में शिक्षा के महत्व और शिक्षा के लाभों के बारे में बताते हैं, ताकि वे उनका ध्यान भविष्य में बेहतर शिक्षा की ओर कर सकें। सांसद नेे कहा कि यह जनपद शिक्षा के दृष्टिकोण से बहुत पीछे है। अच्छी शिक्षा के लिए भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।
जिलाधिकारी व अध्यक्ष विद्यालय प्रबन्धन समिति दीपक मीणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा ही मनुष्य के जीवन का आधार है एवं साकारात्मक परिवर्तन का साधन है। शिक्षा जीवन व्यापी है एवं सभी दायरों के परे हैं, फिर भी औपचारिक शिक्षा उपलब्ध कराने का उत्तरदायित्व समाज पर है। जिस तरह स्वस्थ मन के लिए स्वस्थ शरीर जरूरी है, उसी तरह विद्यार्थियों को पूर्ण रूप से विद्यालय शिक्षा प्रणाली में विकसित करने के लिए विद्यालय भवन भी अति आवश्यक है। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए यहां केन्द्रीय विद्यालय भवन का शिलान्यास किया गया है।