बहराइच

Bahraich. सड़क पर खड़े ट्रक से भिड़ी जीप के उड़े परखच्चे, कड़ी मशक्कत के बाद निकाले गये फंसे यात्री

बहराइच के मटेरा थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, बहराइच के जिला अस्पताल में चल रहा है गंभीर घायलों का इलाज

बहराइचApr 27, 2021 / 10:33 am

Hariom Dwivedi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बहराइच. जनपद के मटेरा थाना क्षेत्र में प्रवासियों से भरी जीप ट्रक से टकरा गई। मुंबई व आसाम से प्रवासी जीप से बहराइच के नानपारा की ओर जा रहे थे। हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि जीप के परखच्चे उड़ गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जीप में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसा सोमवार देर रात हुआ। जानकारी देते हुए सीओ नानपारा जंग बहादुर यादव ने बताया कि सड़क किनारे एक ट्रक खराब होने के कारण खड़ी थी, जिसमें अनियंत्रित जीप पीछे से टकरा गयी। घटना में जहां वाहन में सवार सभी यात्री घायल हो गए वहीं, सवारी वाहन बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया है।
मुंबई व आसाम से प्रवासियों को लेकर जीप नंबर यूपी 32 EN 1729 बहराइच से नानपारा की तरफ जा रही थी। मटेरा थाना क्षेत्र के किशुनपुर माफी चौराहा पर पहले से खराब ट्रक (नंबर MP 06 HC 1018) खड़ा था, जिससे कार टकरा गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से जीप में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और उनमें से 5 गंभीर घायलों को एम्बुलेंस के जरिए जिला चिकित्सालय बहराइच भिजवाया।

Hindi News / Bahraich / Bahraich. सड़क पर खड़े ट्रक से भिड़ी जीप के उड़े परखच्चे, कड़ी मशक्कत के बाद निकाले गये फंसे यात्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.