मुंबई व आसाम से प्रवासियों को लेकर जीप नंबर यूपी 32 EN 1729 बहराइच से नानपारा की तरफ जा रही थी। मटेरा थाना क्षेत्र के किशुनपुर माफी चौराहा पर पहले से खराब ट्रक (नंबर MP 06 HC 1018) खड़ा था, जिससे कार टकरा गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से जीप में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और उनमें से 5 गंभीर घायलों को एम्बुलेंस के जरिए जिला चिकित्सालय बहराइच भिजवाया।