Rail News Bahraich : ट्रेन में यात्रा कर रही महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया तो उसे मेडिकल सहायता की जरूरत थी। महिला के पत्नी इसकी सूचना ट्रेन में ड्यूटी कर रहे टीटीई को दी। उसने तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम रेल के अधिकारियों और जरवल स्टेशन मास्टर को दी। ट्रेन के जरवल स्टेशन पहुंचने से पहले वहां पर एंबुलेंस और मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा। जैसे ही ट्रेन जरवल स्टेशन पर रुकी मेडिकल स्टाफ ने तत्काल महिला को ट्रेन से उतर कर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।
Rail News: कंट्रोल रूम की सूचना पर जरवल स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया
जरवल रोड के स्टेशन मास्टर ने बताया कि हसीना नाम की महिला अपने परिवार के साथ पुणे से चलकर गोरखपुर तक जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रही थी। जरवल रोड में इस ट्रेन का ठहराव नहीं था कंट्रोल रूम की सूचना पर ट्रेन को रोका गया था। जच्चा बच्चा को उतार कर एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इसकी सूचना पहले ही स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई थी। ट्रेन पहुंचने से पहले मेडिकल स्टाफ एंबुलेंस के साथ मौजूद था। इस दौरान करीब 16 मिनट ट्रेन स्टेशन पर रुकी। कंट्रोल रूम की सूचना पर ट्रेन 1636 पर रुकी थी। और 1652 पर उसे गोरखपुर के लिए रवाना कर दिया गया।