बहराइच

Rail News: जब ट्रेन में गूंजी किलकारी तो बिना स्टॉपेज के रुकी सुपरफास्ट ट्रेन, पहले से खड़ी रही एंबुलेंस और मेडिकल स्टाफ

Rail News: महाराष्ट्र के पुणे से चलकर गोरखपुर जंक्शन तक जाने वाली पुणे गोरखपुर सुपरफास्ट ट्रेन 15030 में एक महिला सफर कर रही थी। उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो अन्य महिलाओं की सहयोग से उसने एक बेटी को जन्म दिया। इस मामले में रेल प्रशासन की संवेदनशीलता देखने को मिली। बिना स्टॉपेज के जरवल स्टेशन पर ट्रेन रोक कर महिला को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

बहराइचDec 30, 2024 / 11:45 am

Mahendra Tiwari

जरवल स्टेशन

Rail News: महाराष्ट्र के पुणे से गोरखपुर जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन में बस्ती जिले के तिकौलिया थाना के गांव हरर्या की रहने वाली हसीना पत्नी मोहम्मद लईक सफर कर रही थी।ट्रेन से बिन्दौरा और चौकाघाट रेलवे स्टेशन के बीच पहुंची थी इसी बीच महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। ट्रेन में यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों ने पूरा सहयोग किया। ट्रेन यात्रा कर रही अन्य महिलाओं के सहयोग से महिला ने बेटी को जन्म दिया। ट्रेन में किलकारी गूंज उठी तो यह एक यादगार पल हो गया।
Rail News Bahraich : ट्रेन में यात्रा कर रही महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया तो उसे मेडिकल सहायता की जरूरत थी। महिला के पत्नी इसकी सूचना ट्रेन में ड्यूटी कर रहे टीटीई को दी। उसने तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम रेल के अधिकारियों और जरवल स्टेशन मास्टर को दी। ट्रेन के जरवल स्टेशन पहुंचने से पहले वहां पर एंबुलेंस और मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा। जैसे ही ट्रेन जरवल स्टेशन पर रुकी मेडिकल स्टाफ ने तत्काल महिला को ट्रेन से उतर कर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें

Mathura News: मथुरा पुलिस ने पकड़ी 55 लाख की शराब व्हाट्सएप कॉल के जरिए चंडीगढ़ से छत्तीसगढ़ होती थी सप्लाई

Rail News: कंट्रोल रूम की सूचना पर जरवल स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया

जरवल रोड के स्टेशन मास्टर ने बताया कि हसीना नाम की महिला अपने परिवार के साथ पुणे से चलकर गोरखपुर तक जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रही थी। जरवल रोड में इस ट्रेन का ठहराव नहीं था कंट्रोल रूम की सूचना पर ट्रेन को रोका गया था। जच्चा बच्चा को उतार कर एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इसकी सूचना पहले ही स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई थी। ट्रेन पहुंचने से पहले मेडिकल स्टाफ एंबुलेंस के साथ मौजूद था। इस दौरान करीब 16 मिनट ट्रेन स्टेशन पर रुकी। कंट्रोल रूम की सूचना पर ट्रेन 1636 पर रुकी थी। और 1652 पर उसे गोरखपुर के लिए रवाना कर दिया गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bahraich / Rail News: जब ट्रेन में गूंजी किलकारी तो बिना स्टॉपेज के रुकी सुपरफास्ट ट्रेन, पहले से खड़ी रही एंबुलेंस और मेडिकल स्टाफ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.