scriptनसीमुद्दीन का भाजपा पर तंज, कहा- महसूस ये होता है कि दौरे तबाही है, शीशे की अदालत है, पत्थर की गवाही है | Patrika News
बहराइच

नसीमुद्दीन का भाजपा पर तंज, कहा- महसूस ये होता है कि दौरे तबाही है, शीशे की अदालत है, पत्थर की गवाही है

बहराइच पहुँचे पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कारगुजारियों से हर वर्ग परेशान है। किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता कहते हैं की जो आंदोलन कर रहे हैं वो किसान नहीं है। ऐसे बयान पर पीएम मोदी व सीएम योगी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। साथ उन्होंने मौजूदा सरकार पर तंज कसते हुये शायराना अंदाज में अपना जवाब अर्ज किया कि “महसूस ये होता है कि दौरे तबाही है,शीशे की अदालत है, पत्थर की गवाही है।”

बहराइचJan 07, 2021 / 04:01 pm

Abhishek Gupta

4 years ago

Hindi News / Videos / Bahraich / नसीमुद्दीन का भाजपा पर तंज, कहा- महसूस ये होता है कि दौरे तबाही है, शीशे की अदालत है, पत्थर की गवाही है

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.