ऐसे हुआ मामले का खुलासा
घटना के दौरान युवक करीब 30 किलोमीटर तक घिसटता रहा। आखिरकार गाड़ी जब तहसील परिसर में पहुंची, तब वाहन पर लगे खून के निशान से इस दर्दनाक घटना का खुलासा हुआ। घटना के बाद डीएम मोनिका रानी ने नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी को सस्पेंड कर दिया।जानिए पूरा मामला
मामला थाना रामगांव क्षेत्र के चौपाल सागर के पास का है। कृष्णानगर के नरेंद्र कुमार (38) गुरुवार को बाइक से अपनी भांजी को छोड़ने लखीमपुर गोला गए थे। रात 8 बजे वर घर लौट रहे थे। बहराइच-नानपारा मार्ग पर चौपाल सागर के पास नानपारा तहसीलदार की गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद नरेंद्र गाड़ी में फंस गए। लेकिन, वाहन चालक ने वाहन रोकने के बजाय तेज भगाने लगा।हादसे के बाद गाड़ी भगा ले गया चालक
हादसे के समय गाड़ी में गाड़ी में नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी गाड़ी में थे, लेकिन उन्होंने भी गाड़ी रोकने का निर्देश नहीं दिया। ड्राइवर गाड़ी को तेज स्पीड से नानपारा तहसील ले गया। वहां रुके तो शव के टुकड़े और गाड़ी से खून गिरते देख घटना का पता चला। तब तक पुलिस भी पहुंच गई। शव को गाड़ी के नीचे से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे पिता राधेश्याम और पत्नी शोभावती का रो-रोकर बुरा हाल है।पुलिस जांच में जुटी
मामले में पुलिस का कहना है कि नायब तहसीलदार के सरकारी वाहन से हुए हादसे में युवक की मौत हुई है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। पिता की तहरीर पर गाड़ी के ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।नायब तहसीलदार सस्पेंड
तहसीलदार नानपारा के वाहन से हुई घटना के बाद डीएम मोनिका रानी ने कड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में नायब तहसीलदार नानपारा सस्पेंड कर दिया गया है। यह भी पढ़ें