बहराइच

Bahraich News: तांत्रिक के चक्कर में भाई बना भाई का कातिल, पिता ने मांगी बेटे के लिए मौत की सजा

Bahraich News : यह घटना बहराइच के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के परसा गांव की है। गुरुवार को आठ साल के विवेक की बड़ी बेहरमी से हत्या कर दी।

बहराइचMar 27, 2023 / 07:23 pm

Adarsh Shivam

अनूप के पिता

बहराइच जिले में एक माता-पिता ने अपने बेटे के लिए मौत की मांग की है। पिता ने अपने ही बेटे के लिए फांसी की सजा मांगी है। फांसी की सजा इसलिए मांग रहे हैं क्योंकि उसने अपने ही भाई की बेहरहमी से हत्या कर दी।
यह घटना बहराइच के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के परसा गांव की है। गुरुवार को आठ साल के विवेक की बड़ी बेहरमी से हत्या कर दी गई। बहराइच पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा रविवार को किया। विवेक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि अंधविश्वास में फंस कर उसके ही चचेरे भाई ने ही की थी।
फावड़े से गला रेत कर कर दी थी हत्या
विवेक के बड़े भाई अनूप ने फावड़े से गला रेत कर उसकी बड़ी बेहरहमी से हत्या कर दी थी। वहीं, इस हत्याकांड में अनूप का चाचा और तांत्रिक चिंताराम का भी हाथ था। हत्या के बाद अनूप, तांत्रिक के बताए अनुसार पड़ोस के मंदिर में पूजा करने चला गया। तांत्रिक चिंताराम ने अनूप को नरबलि देने के लिए प्रेरित किया था।
यह भी पढ़ें

शव के लिए गिड़गिड़ाते हुए भाई बोला- जवान मौत है कुछ कम पैसे ले लो भाई

अनूप का ढाई साल का बेटा है जो बीमारी से ठीक नहीं हो पा रहा है। इस वजह से अनूप ने नरबलि देने की ठानी। इसकी सलाह अनूप को तांत्रिक चिंताराम ने दी थी। दोनों ने मिलकर गुरुवार को विवेक की हत्या कर दी। पुलिस ने जब अनूप से कड़ाई से पूछताछ की तो उसे सबकुछ कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या में शामिल चाचा-भतीजे व तांत्रिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एक ही घर में एक साथ रहते है पूरा परिवार
परसा गांव में श्रीकिशुन, रामकिशुन, सदानंद वा चिंताराम चारो भाई एक ही घर में एक साथ रहते हैं। घर में मृतक विवेक और हत्या आरोपी अनूप के कमरे का दरवाजा भी ठीक आमने सामने है, लेकिन घटना के खुलासे के बाद आज इस परिवार में कोई भी एक दूसरे से नजर मिलाने की हिम्मत नहीं कर रहा।
यह भी पढ़ें

IPL 2023 में दिल्ली से लखनऊ को जीत दिलाएगा ये 16 करोड़ वाला खिलाड़ी, कौन है ये प्लेयर?

मां-बाप ने की फांसी की मांग
पूरे परिवार में सन्नाटा छाया हुआ है। अगर सुनाई भी दे रही है तो श्रीकिशन की पत्नी किरण की अपने मृतक बेटे को याद कर रोने की आवाज। अनूप के पिता ने रोते हुए कह दिया कि उनके बेटे को फांसी मिलनी चाहिए। अनूप के पिता ने कहा, “उनका बेटा जब भी छूटकर आएगा तो कहीं फिर से घर के किसी बच्चे और खुद उसको ही न मार डाले। इसलिए उसे फांसी दे दी जाए।” वहीं, अनूप की मां शिवकुमारी और उसकी पत्नी पूनम ने भी अनूप को फांसी दिए जाने की मांग की है।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: तांत्रिक के चक्कर में भाई बना भाई का कातिल, पिता ने मांगी बेटे के लिए मौत की सजा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.