बहराइच

weather update: आ रहा भयंकर पश्चिमी विक्षोभ 50 KM की रफ्तार से हवाएं, इन जिलों में तीन दिनों तक आफत की बारिश ओले गिरने का IMD अलर्ट

weather update: मौसम विभाग ने जबरदस्त पश्चिमी बिछोभ के चलते 20,21 और 22 फरवरी को येलो अलर्ट जारी करते हुए तूफानी बारिश, वज्रपात के दृष्टिगत सावधान रहने की चेतावनी जारी किया है।

बहराइचFeb 19, 2024 / 06:41 pm

Mahendra Tiwari

सांकेतिक फोटो सोशल मीडिया से

weather update : यूपी में मौसम पिछले कुछ दिनों से काफी राहत दे रहा है। कुछ जिलों में हल्की बारिश होने के बाद भी तापमान घटा नहीं बल्कि बढ़ा है। सुबह शाम कोहरा और ठंड दिन में चमकीली धूप ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। मौसम विभाग के अनुसार 20 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तीन दिनों तक लगातार सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद है।
weather update: यूपी में मौसम पल-पल रंग बदल रहा है। सुबह शाम घना कोहरा और दिन में चमकीली धूप निकलने से लोग राहत की सांस ले रहे हैं। बारिश होने के बाद भी यूपी में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। फरवरी माह तापमान के बढ़ाने की गति ने पिछले 11 वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी यूपी के लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा बलरामपुर, श्रावस्ती सहित 23 जिलों में हल्की से भारी बारिश होने की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इस बीच सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। मंगलवार को हल्का कोहरा के साथ कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
Up weather update: 20 औऱ 21, 22 फरवरी को इन जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी

यूपी के गोंडा जिले में आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री बहराइच में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री श्रावस्ती में अधिकतम तापमान 26 डिग्री तथा न्यूनतम 12 डिग्री बलरामपुर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री अयोध्या में अधिकतम तापमान 24 न्यूनतम 10 गोरखपुर में न्यूनतम 11 अधिकतम 26 महाराजगंज में अधिकतम 26 न्यूनतम 10 देवरिया में अधिकतम 25 न्यूनतम 11 सुल्तानपुर में अधिकतम 24 न्यूनतम 10 बस्ती में अधिकतम 27 न्यूनतम 11 अंबेडकर नगर में अधिकतम 26 न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
weather update: 20 और 21 को इन जिलों में तूफानी बारिश ओले और बिजली गिरने का अलर्ट

आगरा ,अलीगढ़, अमरोहा, बदाय बागपत, बरेली, बबजनौर, बुलूंदशहर, एटा, बिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाबजयाबाद, हापुड़, हाथरस, कासगूंज, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुज़फ़्फ़रनगर, रामपुर, सहारनपुर, सूंभल, शामली एवआस पास के क्षेत

Hindi News / Bahraich / weather update: आ रहा भयंकर पश्चिमी विक्षोभ 50 KM की रफ्तार से हवाएं, इन जिलों में तीन दिनों तक आफत की बारिश ओले गिरने का IMD अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.