16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी जी! यहां ध्वस्त हो रहा सर्व शिक्षा अभियान का नारा, मासूम बच्चों से कराया जा रहा शराब तस्करी का गोरखधंधा!

यहां बच्चों के बदन में शराब की बोतलों को भरकर नेपाल से भारत में शराब की तस्करी का खुला खेल खेला जा रहा है।  

2 min read
Google source verification
Illegal liquor smuggling

ये ज्वलंत तस्वीर सरकार की योजनाओं की हकीकत को आईना दिखाने के लिये स्वयं में काफी है। सबसे बड़ी चौकाने वाली बात ये है कि ये नजारा यूपी की बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास मंत्री अनुपमा जयसवाल के गृह जनपद वाले जिले का है। जिनके कंधों पर सूबे के नौनिहालों की बेहतर परवरिश का जिम्मा है।

Illegal liquor smuggling

उसके बावजूद रुपईडीहा बार्डर पर बच्चों के द्वारा नेपाल के रास्ते भारत में कराया जा रहे शराब तस्करी के धंधे पर किसी मायने में लगाम नहीं कस पा रहा है। जिस उम्र में बच्चों के हाथों में खिलौने और पीठ पर स्कूल बैग होना चाहिए उस उम्र में यहां बच्चों के बदन में शराब की बोतलों को भरकर नेपाल से भारत में शराब की तस्करी का खुला खेल खेला जा रहा है।

Illegal liquor smuggling

उस जिले की अंधेरगर्दी का आलम देखिये की यहां के भारत नेपाल बार्डर पर जमें तमाम शराब माफिया अपने गोरखधंधे को परवान चढ़ाने के लिये नन्हें मुन्हें बच्चों को कैरियर बनाकर एक मोहरे की तरह इस्तेमाल कर बेखौफ तरीके से अवैध शराब की तस्करी का धंधा चमकाए हुए हैं।

Illegal liquor smuggling

गृह मंत्रालय की तरफ से बार्डर की सुरक्षा एवं संवेदन शीलता को भांपते हुये रुपईडीहा बार्डर पर 24 घण्टे अराउंड द क्लॉक एसएसबी, कस्टम, इमीग्रेशन चेकपोस्ट, सिविल पुलिस के अलावा तमाम तरह की अन्य कई खूफिया एजेंसियों का तगड़ा जाल इस संवेदनशील सरहद पर बिछाया गया है। जिसपर सरकार के खजाने से लाखों करोड़ों रुपये का सरकारी खर्च पानी की तरह बहाया जा रहा है।