इस युवा नेता की ही देन है की आज सीमावर्ती जिला बहराइच पहला ऐसा जिला है जहां मेट्रो की तर्ज पर HT और LT बिजली अंडर ग्राउंड जमीन के अंदर से सप्लाई होगी और तारों का मकड़जाल का नामोनिशान नही दिखेगा। 20 करोड़ की लागत से ट्रामा सेंटर का निर्माण हो, या कैसरबाग बस अड्डे की तर्ज पर बहराइच रोडवेज का निर्माण, बिजली आपूर्ति के लिए 22 सब स्टेशनों के साथ ही NH 28C लखनऊ बहराइच हाइवे पर हेमरिया के पास वोल्टेज की समस्या के निदान के लिए बना बिजली ट्रांसमिशन सेंटर का निर्माण, इसके साथ ही बिजली, पानी, सड़क, स्कूल के मामले में तो अब तक जितना विकास का खाका इस युवा मंत्री ने जिले की परिधि में खींच कर नया इतिहास बना डाला है शायद ही किसी सरकार के प्रतिनिधि ने इतना विकास के मामले में एक बार भी सोंचा हो। वहीं आगामी दिनों में जिले के विकास के मामले में विकास की गाथा लिखने के सवाल पर युवा सोंच और युवा जोश से लबरेज काबीना मंत्री याशर शाह का कहना है की, अभी तो मुट्ठी भर जमीं नापी है हमने, अभी तो सारा जहांन बाकी है ! कुछ इस तरह कैबिनेट मंत्री याशर शाह ने पत्रिका उत्तर प्रदेश की टीम से अपनी कामयाबी के सफर को शेयर किया।