बहराइच

पेट्रोल छिड़ककर बहू ने सास को जलाया जिंदा, चीखें सुनकर सहम गए लोग, हालत गंभीर

सास की चीखें सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और उसे आग की लपटों से बचाया।

बहराइचDec 02, 2020 / 10:36 am

नितिन श्रीवास्तव

पेट्रोल छिड़ककर बहू ने सास को जलाया जिंदा, चीखें सुनकर सहम गए लोग, हालत गंभीर

बहराइच. जनपद बहराइच में एक कलयुगी बहू ने अपनी 75 साल की सास को जिंदा जला दिया। खेत पर काम कर रही सास से पहले तो बहू ने जमकर झगड़ा किया। उसके बाद उसपर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा आग के हवाले करके घर लौट आई। सास की चीखें सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और उसे आग की लपटों से बचाया। आनन-फानन में बुजुर्ग महिला को अस्‍पताल ले जाया गया। इस दौरान महिला दर्द से तड़पती रही।
बहू ने सास को जिंदा जलाया

पूरा मामला बहराइच जिले के बिछिया थाना सुजौली अंतर्गत गड़रियनपुरवा गांव का है। यहां की निवासी 75 वर्षीय गुप्ती देवी शाम को अपने खेत में काम कर रही थी। तभी उसी बहू कुसमावती मौके पर पहुंची। इस बीच दोनों में कहासुनी हुई और बहू ने सास पर पेट्रोल छिड़क कर उसे जिंदा जला दिया। सास को आग लगाने के बादबहू घर लौट आई। उसी समय वृद्ध महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े। सभी ने कड़ी मशक्कत से महिला को आग की लपटों से बचाया और आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली ले गए। जहां से महिला की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर के लिए रेफर कर दिया। महिला दर्द से कराह रही थी, तभी एम्बुलेंस काफी देर स्टार्ट नहीं हुई, जिसके बाद लोगों ने काफी दूर तक धक्का दिया। उसके बाद एंबुलेंस महिला को लेकर मोतीपुर के लिए रवाना हुई।
जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय लोगों के मुताबिक सास और बहू के बीच पिछले कई दिनों से झगड़ा चल रहा था। वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहनकता से जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसको देखते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bahraich / पेट्रोल छिड़ककर बहू ने सास को जलाया जिंदा, चीखें सुनकर सहम गए लोग, हालत गंभीर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.