बहराइच

गये थे नदी के किनारे शौच करने, जैसे ही पानी के लिये बढ़ाया हाथ, घड़ियाल ने… देखें वीडियो

कतर्निया सेंचुरी रेंज इलाके से बड़ी सनसनीखेज घटना सामने आयी है…

बहराइचJul 09, 2018 / 05:24 pm

Hariom Dwivedi

गये थे नदी के किनारे शौच करने, जैसे ही पानी के लिये बढ़ाया हाथ, घड़ियाल ने… देखें वीडियो


बहराइच. जिले में स्थित कतर्निया सेंचुरी रेंज इलाके से एक बड़ी सनसनीखेज घटना सामने आयी है। नदी किनारे शौच के लिये गए 30 वर्षीय युवक को एक विशालकाय घड़ियाल ने अपने जबड़े में दबोच लिया और उसे पानी में खींच ले गया। युवक की चीख पुकार सुनकर उधर से गुजर रहे राहगीरों ने घड़ियाल के जबड़े में फंसे युवक को बचाने के लिये अपनी जान जोखिम में डालकर घड़ियाल के साथ संघर्ष किया, तब जाकर किसी तरह घड़ियाल अपने जबड़े में फंसे शिकार को छोड़ पानी में वापस भाग गया।
ये घटना कतर्नियां जंगल से सटे थाना मोतीपुर के चौहान पुरवा गांव की है। यहां का रहने वाला रामेश्वर नाम का एक युवक नदी किनारे अपने खेत की रखवाली करने गया था। इसी बीच जब वो शौच क्रिया के लिये नदी किनारे गया। जैसे ही रामेश्वर ने धुलने के लिये अपना बायां हाथ पानी में डाला कि अचानक पानी के अंदर छिपा बैठे घड़ियाल ने उसका हाथ जबड़े में लेकर पानी में खींच ले गया।
चीख-पुकार सुन दौड़े राहगीर
चीख-पुकार सुनकर पड़ोस से गुजर रहे 2 राहगीरों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर लाठी डंडों की मदद से घड़ियाल के चंगुल में बुरी तरह फंसे युवक को बचाने में कामयाब रहे। लेकिन तब तलक घड़ियाल रामेश्वर के बाएं हाथ का आधा हिस्सा पूरी तरह निगल चुका था। खून से लथपथ अवस्था में घायल युवक को तत्काल नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां पर युवक की हालत नाजुक होते देख उसे जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया।

डॉक्टर बोले
बहराइच जिला अस्पताल में भर्ती रामेश्वर का इलाज कुशल डाक्टरों की देख रेख में चल रहा है। अभी भी युवक की हालत पूरी तरह से नाजुक बनी हुई है। जिला अस्पताल के डॉक्टर रामेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि युवक पर घड़ियाल ने हमला किया है, जिसमें उसका बायां हांथ पूरी तरह डैमेज हो गया है। उसका इलाज चल रहा है।
परिजन का बयान
घायल मरीज के साथ आये उसके परिजन ने बताया कि नदी में छिपे घड़ियाल ने अचानक हमला बोलकर रामेश्वर का हाथ पूरी तरह चबा डाला है। गनीमत रही कि दो राहगीरों उधर से गुजरे, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना घड़ियाल के चंगुल से रामेश्वर को छुड़ा लिया।
 

देखें वीडियो…

Hindi News / Bahraich / गये थे नदी के किनारे शौच करने, जैसे ही पानी के लिये बढ़ाया हाथ, घड़ियाल ने… देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.