बहराइच

रिटायर्ड जेलर के घर बदमाशों का धावा, एक को ग्रामीणों ने पीट कर मार डाला

रिटायर्ड जेलर के घर नकब लगाकर घुसे बदमाशों ने जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। लेकिन तब तक गृह स्वामी की नींद खुल गई। शोर मचाने पर बदमाश भागने लगे। एक बदमाश को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। बताया जाता है ग्रामीणों की पिटाई से बदमाश एक की मौत हो गई।

बहराइचAug 07, 2024 / 12:21 pm

Mahendra Tiwari

घटना के बाद जुटे ग्रामीण

बहराइच जिले के देहात कोतवाली के गांव हरिहरपुर के डाकघर पुरवा में रिटायर्ड जेलर सुख मंगल सिंह के घर नकब लगाकर घुसे बदमाशों ने 39 हजार नगदी समेत 7 लाख के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। तब तक गृह स्वामी की नींद खुल गई। शोर मचाना शुरू किया। तो बदमाश भागने लगे। हल्ला गुहार सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। ग्रामीणों ने एक बदमाश को दौड़ा कर पकड़ लिया। ग्रामीणों की पिटाई से उसकी मौत हो गई। कुछ बदमाश गन्ने के खेत में छुप गए। दूसरे दिन एक बदमाश को ग्रामीणों ने गन्ने के खेत से पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस अब बच्चे दो बदमाशों की तलाश कर रही है। ग्रामीणों को आशंका है कि दो बदमाश अभी गन्ने के खेत में छिपे हुए हैं।
बहराइच जिले के हरिहरपुर डाकघर पुरवा के रहने वाले गृह स्वामी मुन्ना सिंह ने बताया कि पिता की मौत के बाद वह पूरे परिवार सहित यहां पर रहते हैं। उसके बगल में उसका छोटा भाई रहता है। सोमवार की आधी रात जब घर में बदमाश घुस गए तो अचानक नींद खुल गई। नींद खुलते ही देखा कि दो बदमाश दरवाजे के पास खड़े हैं। जबकि दो घर में घुसे थे। शोर मचाने पर बदमाश भागने लगे। हल्ला गुहार सुनकर ग्रामीण भारी संख्या में पहुंच गए। भागने का मौका न पाकर बदमाश गन्ने के खेत में घुस गए। एक बदमाश को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ लिया। ग्रामीणों की पिटाई से बदमाश की मौत हो गई। बदमाश की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। मुन्ना के मुताबिक उनके घर से बदमाश करीब 7 लाख के जेवर और 39 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। उनके भाई के घर से 3 लाख के जेवर एक लाख की नगदी उठा ले गए। ग्रामीणों के मुताबिक गांव के आसपास करीब 300 बीघे गन्ने की फसल लगी है। बदमाश उसी में छिपे हुए हैं। एक बदमाश को ग्रामीणों के सहयोग से गन्ने के खेत से पकड़ लिया गया है। पुलिस को सूचना मिलते ही एसपी बिंद्रा शुक्ला सहित क्षेत्राधिकारी और दो थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गन्ने के खेत को चारों तरफ से घेर लिया है। बदमाश की तलाश जारी है। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम सिराज बताया और वह बाराबंकी का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि मृतक बदमाश की पहचान कराई जा रही है। पहचान होने के बाद परिवार को सूचना दी जाएगी उसके बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

पकड़ा गया बदमाश पुलिस को कर रहा गुमराह

देहात कोतवाल ने बताया कि पकड़ा गया चोर अब अपना नाम त्रिलोकी बता रहा है। निवास स्थान की सटीक जानकारी देने में वह पुलिस को गुमराह कर रहा है। वह बार-बार अपना बयान पलट रहा है। बाराबंकी, महमूदाबाद और कभी सीतापुर का रहने वाला बताता है। एसपी सिटी का कहना है कि मृतक और पकड़े गए बदमाश की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। दोनों के पास मिले मोबाइल को कब्जे में लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। इस मामले में गृह स्वामी की तहरीर पर चोरो और गांव के चौकीदार की तहरीर पर अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दो बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bahraich / रिटायर्ड जेलर के घर बदमाशों का धावा, एक को ग्रामीणों ने पीट कर मार डाला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.