बहराइच

पुलिस ने कैसे किया बहराइच हिंसा के आरोपियों का एनकाउंटर ? सिलसिलेवार पढ़ें पूरा मामला

Bahraich Violence: बहराइच हिंसा में पुलिस ने दो आरोपियों का एनकाउंटर किया है। पुलिस की कार्रवाई में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला ?

बहराइचOct 17, 2024 / 08:12 pm

Nishant Kumar

Bahraich Encounter

Bahraich Violence: बहराइच हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की हत्या के बाद के प्रदेश का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था। उत्तर प्रदेश पुलिस को मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस में मामले में आरोपी मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालिब समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। 

जंगल के रास्ते पुलिस ने आरोपियों को लाया

पुलिस ने नेपाल बॉर्डर पर एनकाउंटर के बाद आरोपियों को अपने कंधे पर लेकर आई। उनका नानपारा सीएचसी में इलाज कराया गया।

नानपारा सीएचसी प्रभारी ने क्या कहा ?

नानपारा सीएचसी प्रभारी ने बताया कि दोपहर में दो लोग अस्पताल में लाए गए थे, जिन्हें पैर में गोली लगी है। एक के दाहिने और एक के बाएं पैर में गोली लगी है और उनकी स्थिती सामान्य है। दोनों के पैरों में अभी भी गोली फंसी हुई है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

DGP ने क्या कहा ?

उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पांचों आरोपियों को जब पुलिस हथियार बरामदगी के लिए भारत-नेपाल सीमा के पास ले जा रही थी तो दोनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की। जैसे ही उन्होंने भागने की कोशिश की, गोलियां चलायी गयीं। इस दौरान मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालिब घायल हो गये। अब्दुल हमीद, फहीम और अब्दुल अफजल को गिरफ्तार कर लिया गया। कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

STF चीफ अमिताभ यश ने क्या कहा ?

उत्तर प्रदेश STF चीफ अमिताभ यश ने कहा कि थोड़ी देर के लिए गोलीबारी हुई जिसमें सरफराज और मोहम्मद तालिब घायल हो गए हैं। मामले में पांच मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

वृंदा शुक्ला ने क्या कहा ?

बहराइच SP वृंदा शुक्ला ने बताया कि 5 आरोपियों की गिरफ़्तारी हुई है, उनमें से 2 पुलिस की गोली से घायल हुए हैं। सरफराज और मोहम्मद तालिब को गोली लगी है।  .जब पुलिस टीम हत्या के हथियार की बरामदगी के लिए नानपारा क्षेत्र में गई थी, तो मोहम्मद सरफराज उर्फ ​​रिंकू और मोहम्मद तालिब उर्फ ​​सबलू ने हत्या के हथियार को लोड करके रखा था, जिसका इस्तेमाल उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करने के लिए किया।
आत्मरक्षा में, पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों घायल हो गए। उनका इलाज चल रहा है। हमने अन्य तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। सभी 5 को आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया है। उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। उनका इलाज चल रहा है और वे जीवित हैं।
यह भी पढ़ें

बहराइच एनकाउंटर पर गरमाई सियासत, विपक्ष बोला- एनकाउंटर करना और नफरत को बढ़ावा देना सरकार के काम करने का नया तरीका

पुलिस ने कराया घायलों का उपचार

एनकाउंटर में घायल सरफराज और मोहम्मद तालिब का पुलिस ने उपचार कराया। पुलिस ने सभी आरोपियों को अपने कस्टडी में लेकर पूछताछ करके आगे की कार्रवाई करेगी।

क्या है पूरा मामला ?

यूपी के बहराइच की महसी तहसील के महाराजगंज कस्बे में रविवार शाम को गाने को लेकर हुए विवाद के बाद दूसरे समुदाय के युवकों ने पथराव शुरू कर दिया था। इससे दुर्गा प्रतिमा खंडित होने पर पूजा समिति के सदस्यों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसी दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने रामगोपाल मिश्रा की हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे जिले में हिंसा भड़क उठी। हालांकि, पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए हालात सामान्य बना दिए हैं।
यह भी पढ़ें

बहराइच हिंसा: कैसे हालात हुए बेकाबू और बंद करना पड़ा इंटरनेट, सिलसिलेवार पढ़ें पूरी घटना 

Hindi News / Bahraich / पुलिस ने कैसे किया बहराइच हिंसा के आरोपियों का एनकाउंटर ? सिलसिलेवार पढ़ें पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.