अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया, “बुधवार को स्थानीय पुलिस और एसएसबी के संयुक्त दल ने रूपईडीहा सीमा चौकी से कुल्लू के छलालसोसन की रहने वाली माया उर्फ सपना की तलाशी की। उस दौरान पुलिस ने उसके पास से पांच किलोग्राम चरस बरामद की। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपये है। गिरफ्तार की गयी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है।”
अशोक कुमार के मुताबिक, महिला से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि वह चरस लेके दिल्ली और हिमाचल प्रदेश जा रही थी। पूछताछ से पता चली जानकारी के आधार पर मादक द्रव्य तस्करी के नेटवर्क की पड़ताल शुरू कर दी गई है।