बहराइच

बहराइच में भेड़ियों का आतंक, मां के सामने दबोचा बच्ची का गला, खौफ में लोग

बहराइच में भेड़िए का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। रविवार की रात भेड़ियों ने 2 साल की बच्ची को अपना शिकार बनाया और उसकी मां के सामने से बच्ची को मौत के घाट उतार दिया।

बहराइचSep 02, 2024 / 01:18 pm

Swati Tiwari

रविवार की रात बहराइच के एक घर में 2 साल की बच्ची अपनी मां से लिपट कर सो रही थी। पर वो रात उस बच्ची के लिए काली और मनहूस रात थी। अचानक से घर पर कुछ भेड़िए घर में घुस आते हैं और मां के सामने बच्ची का गला दबोच कर ले जाते हैं। बच्ची के गले से आवाज तक नहीं निकल पाती और वह वहीं छटपटा कर दम तोड़ देती है। बच्ची की मां मीनू जब भी उस मंजर को याद करती है तो वह सहम जाती हैं और अपनी बेटी को याद कर फफक पड़ती है। 

नहीं थम रहा भेड़ियों का आतंक 

ये पूरा मामला यूपी के बहराइच का है जहां कुछ दिनों से भेड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। वन विभाग और प्रशासन इन भेड़ियों को पकड़ने के लिए ‘ऑपरेशन भेड़िया’ चला रहे हैं। अब तक चार भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है, लेकिन अभी भी कई भेड़िये इलाके में आतंक मचा रहे है। रविवार की रात भेड़ियों ने 2 साल की मासूम बच्ची को अपना शिकार बनाया। 

मां के सामने बच्ची को उठा कर ले गया 

बच्ची की मां ने बताया कि भेड़िया बच्ची को गले से दबोच कर ले गया, जिससे उसकी आवाज तक नहीं निकल पाई। भेड़िये ने बच्ची के हाथ और पैर खा लिए। कुछ देर बाद भेड़िए वापस आए लेकिन उस वक्त तक गांव वाले वहां जमा हो चुके थे। इन घटनाओं के बाद से लोगों मे दहशत फैल गया है। अब लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी डरने लगे हैं। 

भेड़िये को पकड़ने के लिए 25 टीमें कर रही हैं काम 

भेड़िये को पकड़ने के लिए वन विभाग की 25 टीमें काम कर रही हैं। सुरक्षा के लिए PAC भी तैनात है।  इन भेड़ियों ने जिले के अन्य इलाकों में भी हमला करना शुरू कर दिया है। महसी तहसील क्षेत्र में पिछले छह महीने में यह सातवीं घटना है, जिसमें नौ बच्चों और एक महिला की मौत हो चुकी है।

Hindi News / Bahraich / बहराइच में भेड़ियों का आतंक, मां के सामने दबोचा बच्ची का गला, खौफ में लोग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.