दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
बहराइच युवक की मौत की खबर फैलते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया। लोग सड़कों पर उतर आए और धरना प्रदर्शन करने लगे। भयानक स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भारी बल प्रयोग करना पड़ा। एसपी वृंदा शुक्ला ने इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया है। दर्जनों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। यह भी पढ़ें
सुलगता बहराइच! चारों तरफ शोर और हंगामा, बाइक शोरूम के साथ हॉस्पिटल को लगाई आग
बाइक शोरूम और दुकानों में आगजनी
प्रदर्शनकारियों ने एक बाइक शोरूम में आग लगा दी और अस्पताल में भी तोड़फोड़ की है। इस आगजनी में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। कई दुकानों में भी तोड़फोड़ की सूचना आ रही है। सोशल मीडिया पर आए वीडियो में लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते दिख रहे हैं। मौके से वाहनों में आग लगाए जाने की भी सूचना आ रही है। जानकारी सामने आ रही है कि स्थिती को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस से गोले भी छोड़े गए हैं। यह भी पढ़ें