Bahraich Violence: बहराइच जिले के हिंसा प्रभावित क्षेत्र महाराजगंज बाजार में लोक निर्माण विभाग (PWD) ने रामगोपाल हत्याकांड के आरोपी अब्दुल हमीद समेत बाजार के करीब 23 मकान और दुकानों पर नोटिस चस्पा किया गया है। PWD ने दुकान और मकान मालिकों से जवाब मांगा है। विभाग ने कहा है कि क्या निर्माण से पहले डीएम से अनुमति नही ली गई है। तो कार्रवाई होगी। यदि किसी ने निर्माण से पहले अनुमति ली है। तो उसकी कॉपी मांगी गई हैं। बहराइच में लोक निर्माण विभाग की खंड इकाई ने रामगोपाल हत्याकांड के आरोपी अब्दुल हमीद के मकान पर नोटिस चस्पा किया है। उसमें कुण्डासर महसी नानपारा प्रमुख जिला मार्ग के किमी 38 में महराजगंज के किनारे बने मकान को अवैध निर्माण का जिक्र किया गया है। विभाग ने कहा है कि कुण्डासर महसी नानपारा मार्ग प्रमुख जिला मार्ग की श्रेणी में आता है। विभागीय मानक के अनुसार प्रमुख जिला मार्ग पर रूरल एरिया में मार्ग के मध्य बिन्दु से 60 फूट की दूरी के अंदर बिना विभागीय अनुमति के कोई भी निर्माण कराया जाना अवैध निर्माण की श्रेणी में आता है। एसडीएम महसी अखिलेश सिंह ने बताया कि सभी को भेजे गए नोटिस का जवाब न मिलने पर बुलडोजर की कार्यवाई की सकती है।