बहराइच जिले में रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद भड़की हिंसा ने सोमवार को विकराल रूप ले लिया है। शहर से लेकर गांव तक जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। युवक की मौत के बाद पूरा जिला हिंसा की आग में जलने लगा है। हिंसा को रोकने के लिए शहर से लेकर गांव तक भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है। लेकिन करीब 5 हजार की संख्या में ग्रामीण हाथों में लाठी डंडा लेकर महसी तहसील की तरफ कूच कर गए हैं।
धीरे-धीरे महसी तहसील क्षेत्र में लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है। बाजार में प्रदर्शनकारियों का एक जत्था पहुंचकर बाइक शोरूम और रोडवेज बस को आग के हवाले कर दिया। आगजनी तोड़फोड़ की घटना को लेकर महसी बाजार में दुकान बंद कर दी गई हैं। लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। प्रशासन ने अब कड़ा रुख अपनाते हुए हिंसा प्रभावित क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है। हालात अब बेकाबू होते नजर आ रहे हैं।
दो सामुदायिक के लोग एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं। यह मंजर देखकर लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। सोमवार को ग्रामीण इलाके भी हिंसा की चपेट में आ गए हैं। प्रदर्शनकारी गांव में घुसकर समुदाय विशेष पर हमले कर रहे हैं। इंटरनेट सेवा बंद होने के बाद पुलिस ने लोगों को घरों के अंदर रहने को कहा है।
यह भी पढ़े :- Bahraich News: बहराइच मूर्ति विसर्जन कांड: युवक का शव घर पहुंचा जुटी हजारों की भीड़, इन मांगों को लेकर परिवार ने अंतिम संस्कार से किया इनकार