हिंसा में मारे गए युवक का हुआ अंतिम संस्कार
विधायक सुरेश्वर सिंह के आश्वासन पर महसी तहसील गेट पर प्रदर्शन कर रहे मृतक के परिजन अंतिम संस्कार करने के लिये राजी हुए। भारी तनाव के बीच गोलीबारी में मारे गए युवक का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस के मुताबिक सलमान नाम के एक मुख्य अभियुक्त समेत दो दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। क्या है मामला?
रविवार को बहराइच के महसी इलाके में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विसर्जन यात्रा में शामिल भीड़ धार्मिक स्थल के बाहर डीजे बजा रही थी, यहीं से विवाद शुरू हुआ और हिंसा और आगजनी हुई। इस दौरान पुलिसकर्मी हालात काबू में नहीं कर सके जिसके कारण दो समुदायों में हिंसा भड़क गई। पत्थरबाजी और आगजनी के बाद गोलीबारी भी हुई, जिसमें 22 साल के राम गोपाल मिश्रा घायल हुए और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।