बहराइच

बहराइच हिंसा: कैसे हालात हुए बेकाबू और बंद करना पड़ा इंटरनेट, सिलसिलेवार पढ़ें पूरी घटना 

Bahraich Violence: बहराइच में हुई हिंसा को लेकर कई वजहें बताई जा रही हैं। क्या है बहराइच के घटना की मुख्य वजह और कैसे मामले ने तूल पकड़ लिया आइए बताते हैं घटना की पूरी क्रोनोलॉजी…

बहराइचOct 15, 2024 / 09:46 am

Nishant Kumar

Bahraich Violence

Bahraich Violence: हर साल की तरह इस वर्ष भी बहराइच में दुर्गापूजा मनाई गई। रविवार को विसर्जन के दौरान गाजेबाजे के साथ दुर्गापूजा का विसर्जन जुलुस निकाला गया। शाम 6 बजे जुलुस जैसे ही विशेष समुदाय के इलाके में पहुंचे तभी उन्होंने तेज आवाज में DJ बजाने को लेकर आपत्ति जताई। इसके बाद बहस शुरू हो गई।
आरोप है कि इसी बीच विशेष समुदाय ने लोगों ने छतों से जुलुस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे यात्रा में शामिल लोग घायल हो गए। इसके बाद दोनों तरफ से पथराव होने लगा। विवाद के बीच स्‍थानीय रामगोपाल मिश्रा उस मकान की छत पर चढ़ गया, जहां से पथराव शुरू हुआ था।

छत से उखाड़ फेका झंडा

रामगोपाल ने मकान की छत पर पहले से लगे एक झंडे को उखाड़कर फेंक दिया और भगवा झंडा फहराने लगा। नीचे खड़े लोग उसे उकसाते रहे और नारे लगाते रहे। इसके बाद बवाल और बढ़ गया। विशेष समुदाय के लोग तलवार और चाकू लेकर घरों से निकल आए और जुलूस पर हमलावर हो गए। 

युवक की हुई हत्या

करीब 25 मिनट बाद विशेष समुदाय के लोग झंडे को गिराने वाले रेहुवा मंसूर निवासी राम गोपाल मिश्रा को पकड़ लिया और घसीटकर अपने घर ले गए। वहां पहले उसकी पिटाई की और फिर बाद में कई गोलियां मार दी। उसे बचाने पहुंचा गांव का राजन भी गंभीर रूप से हमले में घायल हो गया। दोनों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने रामगोपाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि राजन का इलाज चल रहा है।
Bahraich Violence

गुस्साई भीड़ ने की आगजनी

हत्या की घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने महसी में आगजनी शुरू कर दी। दुकान हो या घर लाठी डंडे लेकर भीड़ ने पूरे शहर का माहौल तनावग्रस्त कर दिया। भीड़ ने शव को सड़क पर रखकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। परिजनों ने शव को मेडिकल कॉलेज के सामने रखकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस तक को नहीं छोड़ा। पुलिस मौके पर जान बचाकर भागते नजर आई। 
Bahraich Violence

मौके पर पहुंचे विधायक

रविवार रात 10 बजे के करीब महसी बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा देकर लोगों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन लोग नहीं माने। लोगों ने सड़क पर जगह-जगह बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें

बहराइच हिंसा में मारे गए युवक का किया गया अंतिम संस्कार, विधायक के आश्वासन पर माने परिजन 

Bahraich Violence: सीएम योगी ने किया ट्वीट

बहराइच बवाल पर रात 10.21 पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया। सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि जनपद बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी को सुरक्षा की गारंटी, लेकिन उपद्रवियों और जिनकी लापरवाही से घटना घटी है, ऐसे लोगों को चिह्नित कर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्रतिमा विसर्जन जारी रहेगा। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर उपस्थित रहकर धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय से प्रतिमा विसर्जन कराने हेतु निर्देशित किया है।

एक्शन में योगी सरकार

सीएम योगी के एक्‍शन के बाद प्रशासन सख्त हुआ और मामले में थानाध्यक्ष हरदी एसके वर्मा और चौकी इंचार्ज महसी शिव कुमार को सस्पेंड कर दिया। सुरक्षा को देखते हुए सोमवार को प्रशासन ने स्कूलों को बंद करवा दिया। साथ ही क्षेत्र में इंटरनेट सेवा को बंद करा दिया। मामल में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें 6 नामजद और 4 अज्ञात हैं। नामजद लोगों में अब्दुल हमीद, रिंकू उर्फ सरफराज, फहीम, राजा उर्फ साहिर खान, ननकऊ और मारुफ हैं।
यह भी पढ़ें

बहराइच दंगा: एसपी वृंदा शुक्ला का बयान आया सामने, बोलीं- ‘हमने पूरी ताकत लगा दी’, जानें क्या है ग्राउंड जीरो का हाल

सड़क पर उतरे अमिताभ यश

पूरी रात हुई आगजनी और हिंसा के बाद सोमवार की सुबह पुलिस ने मामले को काबू करने की कोशिश की लेकिन भीड़ की बढ़ती संख्या की वजह से मामला तूल पकड़ता रहा। भीड़ ने मृतक रामगोपाल मिश्रा के शव को लेकर सड़क पर जोरदार प्रदर्शन किया और जयकारे लगाए। मामले को शांत करने के लिए STF चीफ अमिताभ यश को सड़क पर उतरना पड़ा। अमिताभ यश सड़क पर पिस्टल लेकर भीड़ को भगाने की कोशिश करते नजर आए।  
यह भी पढ़ें

बहराइच में एक्शन मोड में दिखे यूपी के सिंघम अमिताभ यश, हाथ में पिस्टल लेकर भीड़ को दौड़ाया, देखें वीडियो

पुलिस ने किया लाठीचार्ज 

मामले को काबू में लाने के लिए पुलिस और PAC जवानो की टुकड़ी लगाई गई। पुलिस के जवानों ने भीड़ पर लाठीचार्ज लोगों को खदेड़ा। लाठीचार्ज के बाद भी भीड़ ने आगजनी और प्रदेश की पुलिस के खिलाफ रोष प्रकट किया। 

आखिर किस गाने को लेकर शुरू हुआ बवाल ?

देवरियां से बीजेपी विधायक और सीएम योगी के मीडिया सलाहकार ने ट्वीट कर लिखा कि DJ का ये वही गाना है जिसपर लोग थिरक रहे थे, जिस गाने पर चरमपंथी उबल पड़े, पत्थरबाजी और फायरिंग कर दी। उन्होंने आगे जो लिखा वो हम आपको नही बता सकते हैं। 

Hindi News / Bahraich / बहराइच हिंसा: कैसे हालात हुए बेकाबू और बंद करना पड़ा इंटरनेट, सिलसिलेवार पढ़ें पूरी घटना 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.