बहराइच

बहराइच हिंसा में बड़ी कार्रवाई, रामगोपाल के हत्यारोपी सरफराज और तालिब का एनकाउंटर

Bahraich Violence: बहराइच में पुलिस और एसटीएफ ने रामगोपाल मिश्रा को गोली मारने वाले आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया है।

बहराइचOct 17, 2024 / 03:47 pm

Sanjana Singh

Bahraich Violence

उत्तर प्रदेश के बहराइच से बड़ी खबर सामने आ रही है। बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान राम गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने वाले आरोपी रिंकू सरफराज खान और तालिब का पुलिस और एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया है। यह एनकाउंटर नेपाल बॉर्डर पर हुआ है।

पुलिस ने पकड़े 5 आरोपी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रामगोपाल की हत्या के आरोपी सरफराज और तालिब नेपाल भागने की फिराक में थे। पुलिस और एसटीएफ ने दोनों को कोतवाली नानपारा क्षेत्र में हांडा बसेहरी नहर के पास घेर लिया। एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने जानकारी दी हो कि अभी कैजुअल्टी की जानकारी नहीं है, लेकिन पुलिस ने पांच आरोपी पकड़े हैं। इसमें से एनकाउंटर में गोली लगने की वजह से दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें

ना उखाड़े गए नाखून, ना मारी तलवार, रामगोपाल की मौत को लेकर पुलिस का बड़ा खुलासा

सरफराज की बहन ने जताई थी एनकाउंटर की आशंका

बहराइच में गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने के आरोप में मकान मालिक अब्दुल हमीद की बेटी रुखसार ने आरोप लगाया है कि उनके पिता, दो भाई सरफराज और फहीम और एक अन्य युवक को यूपी एसटीएफ ने कल शाम 4 बजे हिरासत में लिया है। रुखसार ने यह भी बताया कि उनके पति और देवर को पहले ही उठाया जा चुका है, लेकिन परिवार को अब तक किसी थाने से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। उन्हें आशंका है कि उनके परिजनों का एनकाउंटर कर हत्या की जा सकती है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bahraich / बहराइच हिंसा में बड़ी कार्रवाई, रामगोपाल के हत्यारोपी सरफराज और तालिब का एनकाउंटर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.