बहराइच

Bahraich Violence: बहराइच हिंसा के मामले में बड़ी कार्रवाई, एएसपी ग्रामीण हटाए गए इनको मिली तैनाती

Bahraich Violence: बहराइच जिले में बीते 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में एएसपी ग्रामीण को हटा दिया गया है। इनके जगह पर दूसरे ASP की तैनाती की गई है।

बहराइचOct 21, 2024 / 07:43 pm

Mahendra Tiwari

सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस फोर्स

Bahraich Violence: बहराइच जिले के महाराजगंज बाजार में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद भड़की हिंसा में कई मकानों में आग लगा दी गई। वहां तोड़ दिए गए। इस मामले में शिथिल कार्रवाई को लेकर एएसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी को हटा दिया गया है। इन्हें अब पुलिस महानिदेशक (DGP) कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। इनके स्थान पर ASP दुर्गा प्रसाद तिवारी को बहराइच ग्रामीण का नया अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
Bahraich Violence: बहराइच जिले के हरदी थाना क्षेत्र में बीते 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक बवाल हो गया। इस मामले में रामगोपाल मिश्रा को गोली मारकर दी गई। आनन- फानन में उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। सोमवार को जब पोस्टमार्टम के बाद रामगोपाल का शव उनके पैतृक निवास पर पहुंचा तो हिंसा भड़क गई। भारी संख्या में ग्रामीण लाठी डंडे लेकर निकल पड़े। महसी तहसील मुख्यालय पर भीड़ एकत्रित होने लगी। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने रोडवेज बस, अस्पताल सहित कई मकानों में आग लगा दिया। हिंसा को रोक पाने में असफल रहे एएसपी ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी को लापरवाही के आरोप में हटा दिया गया है। इनके स्थान पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने पहुंच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
यह भी पढ़ें

Bahraich News: तीन माह पहले हुई थी रोली की शादी, करवा चौथ से 7 दिन पहले सूनी हो गई मांग, पति की याद में दिन रात रो-रो कर कटते

Hindi News / Bahraich / Bahraich Violence: बहराइच हिंसा के मामले में बड़ी कार्रवाई, एएसपी ग्रामीण हटाए गए इनको मिली तैनाती

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.