Bahraich Violence: बहराइच जिले के हरदी थाना क्षेत्र में बीते 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक बवाल हो गया। इस मामले में रामगोपाल मिश्रा को गोली मारकर दी गई। आनन- फानन में उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। सोमवार को जब पोस्टमार्टम के बाद रामगोपाल का शव उनके पैतृक निवास पर पहुंचा तो हिंसा भड़क गई। भारी संख्या में ग्रामीण लाठी डंडे लेकर निकल पड़े। महसी तहसील मुख्यालय पर भीड़ एकत्रित होने लगी। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने रोडवेज बस, अस्पताल सहित कई मकानों में आग लगा दिया। हिंसा को रोक पाने में असफल रहे एएसपी ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी को लापरवाही के आरोप में हटा दिया गया है। इनके स्थान पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने पहुंच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।