बहराइच

Bahraich violence: बहराइच हिंसा में अब तक 60 गिरफ्तार, एक हजार अज्ञात, चौथे दिन भी बंद रही दुकाने पसरा सन्नाटा

Bahraich violence: बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद अब तक करीब 60 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुल 11 FIR दर्ज की गई है। जिसमें एक हजार अज्ञात लोगों के नाम शामिल है। कुछ आरोपियों के नेपाल भाग जाने की सूचना है।

बहराइचOct 16, 2024 / 05:23 pm

Mahendra Tiwari

सड़कों पर पसरा सन्नाटा संगीनों के साए में हिंसा प्रभावित इलाका

Bahraich violence: बहराइच जिले के हिंसा प्रभावित इलाके में भारी संख्या में फोर्स तैनात है। हिंसा के चौथे दिन प्रशासन की अपील के बाद भी महाराजगंज बाजार में दुकाने बंद रही। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान महाराजगंज बाजार में बवाल के बाद पूरा जिला हिंसा की चपेट में आ गया था। युवक की मौत के बाद सोमवार को हिंसा ने विकराल रूप ले लिया था। हालांकि भारी संख्या में फोर्स के पहुंचने के बाद मामला पूरी तरह से शांत दिख रहा है। इस मामले में अब तक 11 FIR दर्ज की गई है। करीब 60 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस पूरे मामले में करीब एक हजार अज्ञात लोगों के नाम भी शामिल हैं।
Bahraich violence: बहराइच जिले के महाराजगंज बाजार में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल में पुलिस ने मंगलवार की रात 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। कुल मिलाकर अब तक करीब इस मामले में 60 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं कुछ आरोपियों के नेपाल भाग जाने की सूचना है। हिंसा प्रभावित क्षेत्र में गुरुवार यानी कल तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। प्रशासन ने लोगों से दुकान खोलने की अपील भी किया था। लेकिन डर के मारे लोग अभी दुकान नहीं खोल रहे हैं। जिस इलाके में बवाल हुआ है। वहां के अधिकांश लोग अभी अपने घरों में कैद है। पुलिस अब आने जाने वाले लोगों को रोक नहीं रही है। महाराजगंज बाजार में जिस घर से गोली चली थी। उसके बेटे की ससुराल नेपाल में है। ऐसे में मुख्य आरोपी समेत कई के नेपाल में शरण लेने की आशंका व्यक्त की जा रही है। बहराइच पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नेपाल पुलिस से भी संपर्क साधा जा रहा है।
यह भी पढ़े: Baba Siddiqui murder case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: हत्यारोपी धर्मराज सहित 4 चार लोगों को ले गई मुंबई पुलिस, बहराइच से जुड़े हैं घटना के तार

योगी सरकार पर बरसे सपा नेता कहां भाजपा में जाति देखकर सम्मान मिलता

बहराइच हिंसा पर विधान परिषद में विपक्ष के नेता लाल बिहारी यादव ने हाथरस में बहराइच हिंसा को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जाति देखकर सम्मान मिलता है। हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की मौत के सवाल पर कहा कि टीवी में स्पष्ट रूप से दिख रहा है, कि वह दूसरे के घर पर चढ़कर एक झंडा हटाकर दूसरा झंडा लगा रहा है। इसलिए वायरल वीडियो में युवक की गलती साफ-साफ दिख रही है। इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है। विधान परिषद में नेता विपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि अब उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। इसलिए भाजपा हिंदू-मुस्लिम में दंगे कराने की इस तरह की साजिश कर रही है।

Hindi News / Bahraich / Bahraich violence: बहराइच हिंसा में अब तक 60 गिरफ्तार, एक हजार अज्ञात, चौथे दिन भी बंद रही दुकाने पसरा सन्नाटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.