‘पति के हत्यारों को दी जाए फांसी’
उन्होंने ब्राह्मण समुदाय के ऊपर बढ़ते हमलों के प्रति चिंता भी जताई। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे पति के हत्यारों को कठोर सजा दी जाए। हमने मांग की है कि उनके घर पर बुलडोजर चलाया जाए, लेकिन न्यायालय ने इस पर 15 दिन का समय दिया है। हम फांसी की सजा की मांग करते हैं। उन्होंने आगे कहा हम संतुष्ट हैं कि सरकार हमारे लिए सही कदम उठा रही है और पुलिस हमें समर्थन दे रही है। लेकिन क्या ब्राह्मण समुदाय खतरे में है? यह प्रश्न हर किसी के मन में उठता है। जब हमारे लोग सुरक्षित नहीं हैं, तो निश्चित रूप से खतरा है। उन्होंने अपील की है कि उनके पति के हत्यारों को कड़ी सजा दी जाए।
यह भी पढ़ें