नेशनल ज्योग्राफिक के अनुसार ऐल्बिनिज़म जानवरों में सफेद रंग का कारण बनता है। ऐसा तब होता है जब एक जानवर दोनों माता-पिता से एक या एक से अधिक दोषपूर्ण जीन प्राप्त करता है, जो जीव को मेलेनिन बनाने से रोकता है। अल्बिनो हिरण इसी प्रजाति का हिरण है।
यह भी पढ़ें
फसल पर संकट आते ही बजेगा अलार्म, किसानों की मददगार बनेगी ये डिवाइस
आईएफएस अधिकारी ने जारी की तस्वीरआईएफएस अधिकारी ने दुर्लभ अल्बिनो हिरण यानी सफेद हिरण की तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने लिखा, “इसकी टैगलाइन पर खरा उतरते हुए,” कतर्नियाघाट- जहां दुर्लभ आम है, “आज सुबह एक अल्बिनो चित्तीदार हिरण देखा गया।” आईएफएस अधिकारी ने चित्र के लिए घड़ियाल संरक्षण टीम के पुलकित गुलाटी को श्रेय दिया। इसके साथ ही उन्होंने सफेद हिरण की तस्वीर भी शेयर की है।
उत्तर प्रदेश के बेहद जरूरी वीडियोज देखने के लिए क्लिक करें हमारे यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज को।