Bahraich News: बहराइच जिले के राम गांव थाने में तैनात दरोगा शिव प्रकाश दुबे की 56 वर्ष की हार्ट अटैक से मौत होने की बात बताई जा रही है। वह बहुत ही हंसमुख और मिलनसार व्यक्ति थे। बीते करीब एक वर्ष से रामगांव थाने में उनकी तैनाती थी। सोमवार को कस्बा के पैदल गश्त करने के बाद जब वह थाने पर लौट कर आए। तो अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। जिस पर उन्हें रात में ही बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान रात 2 बजे उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने बताया कि साइलेंट हार्ट अटैक के चलते बहराइच मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। उप निरीक्षक का पोस्टमार्टम हो गया है। पुलिस की गाड़ी से देवरिया भेजे जाने की तैयारी चल रही है। परिजन भी मेडिकल कॉलेज में पहुंच गए हैं। अचानक हुई इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि उपनिरीक्षक के शव को उनके पैतृक गांव देवरिया भेजे जाने की तैयारी चल रही है। मौके पर परिजन भी मौजूद हैं।