scriptBahraich News: भाजपा नेता के बेटों को सरेराह पीटने वाला दरोगा निलंबित, जानें क्या है पूरा मामला | Patrika News
बहराइच

Bahraich News: भाजपा नेता के बेटों को सरेराह पीटने वाला दरोगा निलंबित, जानें क्या है पूरा मामला

Bahraich News: भाजपा नेता के दो बेटों की पिटाई करने वाले आरोपी चौकी इंचार्ज को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। जिसमें एक एक बेटा बैंक मैनेजर है। और दूसरा बेटा अयोध्या एयरपोर्ट पर मैनेजर के पद पर तैनात है।

बहराइचNov 02, 2024 / 11:53 pm

Mahendra Tiwari

Bahraich News
Bahraich News: बहराइच जिले में दीपावली के दिन बुलेट वाहन से दो सगे भाई सामान की खरीदारी करने जा रहे थे। एक दरोगा अपने निजी कार को बैक कर रहे थे। इस दौरान बैक करते समय उसकी कार की ठोकर बुलेट में लगने के कारण दोनों भाई गिरकर घायल हो गए। जब दरोगा से उन्होंने इसकी शिकायत किया। तो दरोगा ने उल्टे दोनों भाइयों की जमकर पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद ट्रैफिक के सिपाही ने मामले को शांत कराया। इसके बाद पीड़ित दोनों भाइयों ने पुलिस से इसकी शिकायत की। एसपी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है।
Bahraich News: बहराइच जिले के नगर कोतवाली के मोहल्ला वशीरगंज के रहने वाले दोनों सगे भाइयों में कुश आर्याव्रत बैंक में पयागपुर में शाखा प्रबंधक है। जबकि लव गुप्ता अयोध्या एयरपोर्ट पर प्रबंधक सिविल के पद पर तैनात है। दीपावली के दिन गुरुवार को बुलेट पर सवार दोनों भाई बसीरगंज की ओर से निकल रहे थे।
इसी दौरान तिकोनी बाग पुलिस चौकी प्रभारी हरिकेश सिंह अपनी निजी कार बैक करने लगे। कार की ठोकर से बुलेट सवार दोनों भाई गिर कर घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गलती के बावजूद चौकी प्रभारी व सिपाही ने दोनों भाइयों की बेरहमी से पिटाई कर दी। दोनों भाइयों ने नगर कोतवाली में दरोगा के खिलाफ तहरीर दी। जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आरोप है कि जब दोनों भाइयों ने भाजपा नेता अपने पिता से यह बात बताई। तो वह स्वयं एसपी से मिलने आए। लेकिन एसपी के पीआरओ ने उन्हें व्यस्त बता कर मिलने नहीं दिया।
यह भी पढ़ें

Gonda News: सरकारी स्कूल के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, गांव में फैली सनसनी

एसपी ने दरोगा को किया सस्पेंड

बहराइच जिले के तिकोनी बाग चौकी इंचार्ज हरिकेश सिंह को भाजपा नेता के बेटों की पिटाई के मामले में एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस के ऐसे व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में यदि कोई पुलिसकर्मी ऐसा व्यवहार करता पाया गया। तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: भाजपा नेता के बेटों को सरेराह पीटने वाला दरोगा निलंबित, जानें क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो