scriptBahraich News: बहराइच में जंगली हाथियों का आतंक तीन घरों को किया तहस-नहस, ग्रामीणों ने भाग कर बचाई जान | Patrika News
बहराइच

Bahraich News: बहराइच में जंगली हाथियों का आतंक तीन घरों को किया तहस-नहस, ग्रामीणों ने भाग कर बचाई जान

Bahraich News: बहराइच में जंगली हाथियों का एक बार फिर आतंक बढ़ गया है। जंगल से सटे गांव में हाथियों ने जमकर उत्पाद मचाया। तीन घरों को तहस-नहस कर दिया। अनाज भी खा गये। ग्रामीणों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।

बहराइचJan 31, 2025 / 07:33 pm

Mahendra Tiwari

Bahraich News

फूस के मकान को हाथियों ने किया तहस-नहस

Bahraich News: बहराइच जिले में जंगल से सटे भरथापुर गांव में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। फूस के बने तीन मकान को तहस-नहस कर दिया। ग्रामीणों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। उसके बाद इकट्ठा होकर हांका लगाया। जिसके बाद हाथी जंगल की तरफ चले गए। वन कर्मियों ने गांव में पहुंचकर लोगों को जागरूक किया।
Bahraich News: कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के जंगल से सटे भरथापुर गांव में गुरुवार रात को हाथी पहुंच गए। फूस के बने तीन कच्चे घरों तहस-नहस कर दिया। हाथी के उतपात के चलते लोगों का काफी नुकसान हो गया है।
यह भी पढ़ें

Bahraich News: प्लाई बोर्ड लदे चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर क्लीनर ने कूद कर बचाई जान

ग्रामीणों ने हांका लगाया गोला दागा आग जलाये तब जाकर भागे हाथी

हाथियों ने रात एक बजे गांव के रहने वाले मिश्रीलाल पुत्र भारत, कलावती पत्नी पुतई और विनोद कुमार पुत्र राधेश्याम के फूस के बने मकान को गिरा दिया है। अनाज भी बिखेर दिया। सुबह वन कर्मियों ने सूचना रेंज कार्यालय में दी। वन कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर जंगली हाथी से बचाव के लिए जागरूक किया। रात में ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर सबसे पहले आग जलाया। इसके बाद गोला दाग कर हांका लगाया। तब जाकर हाथी जंगल की तरफ चले गए।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: बहराइच में जंगली हाथियों का आतंक तीन घरों को किया तहस-नहस, ग्रामीणों ने भाग कर बचाई जान

ट्रेंडिंग वीडियो