बहराइच

Bahraich News: नेपाल सीमा पर बेंगलुरु ले जा रहे विदेशी लड़की को एसएसबी ने मानव तस्कर के चंगुल से मुक्त कराया

Bahraich News: प्रयागराज महाकुंभ को लेकर नेपाल सीमा पर इस समय कड़ी चौकसी बरती जा रही है। सशस्त्र सेना बल की टीम ने चेकिंग के दौरान एक 17 वर्षीय नेपाली लड़की को संदिग्ध मानव तस्कर के चंगुल से मुक्त कराया है। उसे बेंगलुरु ले जाया जा रहा था।

बहराइचJan 14, 2025 / 05:19 pm

Mahendra Tiwari

सशस्त्र सीमा बल के साथ मौजूद लड़की और आरोपी साथ में नेपाल पुलिस

Bahraich News: नेपाल सीमा पर प्रयागराज महाकुंभ को लेकर ऑपरेशन अलर्ट अभियान चलाया जा रहा है। एसएसबी जवानों की अलग-अलग टोली 24 घंटे कड़ी निगरानी कर रही है। चेकिंग के दौरान एसएसबी जवानों ने कथित तौर पर तस्करी कर बेंगलुरु ले जा रहे लड़की को बरामद कर नेपाल के एक गैर सरकारी संगठन को सौंप दिया है। जबकि तस्कर को नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया है।
Bahraich News: उत्तर प्रदेश सशस्त्र सीमा बल के जवान बहराइच जिले के नेपाल बॉर्डर रुपईडीहा की चौकी के पास चेकिंग ऑपरेशन अलर्ट अभियान चला रहे थे। इस दौरान टीम ने एक 17 वर्षीय नेपाली लड़की को संदिग्ध मानव तस्कर के चंगुल से मुक्त कराया। सशस्त्र सीमा के अधिकारियों ने यह जानकारी मीडिया को दी। किशोरी को कथित तौर पर बेंगलुरु ले जाया जा रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सशस्त्र सीमा बल 42वीं बटालियन के उपसेना नायक ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ को लेकर नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। दो दिन पहले सोमवार को एसएसबी जवानों ने आरोपी और किशोरी को उसे समय रोका जब वह रुपईडीहा सीमा चौकी पर भारत नेपाल मैत्री बस में सवार हो रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी हरकतें संदिग्ध प्रतीत होने पर जब उनसे पूछताछ की गई तो वह सही से जवाब नहीं दे सके। जिससे शंका और प्रबल हुई। जांच के दौरान पता चला कि नेपाल के कालिकोट जिले के रहने वाली किशोरी को वहीं के रहने वाले पारस बिष्ट 21 वर्ष शादी और बेंगलुरु में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। दोनों सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे के संपर्क में आए थे।
यह भी पढ़ें

Bahraich News: कतर्नियाघाट क्षेत्र में हाथियों का आतंक, तीन घरों पर बरपाया पाया कहर जान बचाकर भागे लोग

बेंगलुरु में काम करने वाले पारस ने लड़की के परिवार को बिना जानकारी दिए साथ ले जाने के लिए राजी किया

बेंगलुरु में काम करने वाले पारस ने कथित तौर पर किशोरी को बिना उसके परिवार को जानकारी दिए उसे बेंगलुरु ले जाने के लिए राजी कर लिया। इसके बाद उसे लेकर भारत पहुंच गए। किशोरी को नेपाल पुलिस की मौजूदगी में नेपाल के एक गैर सरकारी संगठन को सौंप दिया गया है। जबकि आरोपी को नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया गया।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: नेपाल सीमा पर बेंगलुरु ले जा रहे विदेशी लड़की को एसएसबी ने मानव तस्कर के चंगुल से मुक्त कराया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.