बहराइच

Bahraich News: पाई- पाई जोड़कर पत्नी को पढाया, नर्स बनते ही पति से किया टाटा, अब दर-दर भटक रहा पति

Bahraich News: यूपी के एक बहुचर्चित मामले की तरह बहराइच में भी एक प्रकरण सामने आया है। शादी के बाद पत्नी ने पति से पढ़ने की इच्छा जाहिर की। तो किसान पति ने पाई- पाई जोड़कर उसे पढ़ाया। अब नर्स बनते ही उसने पति से टाटा कर एक साल की बेटी को अपने साथ लेकर प्रेमी के संग रहने लगी। पति की दर्द भरी दास्तां सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग

बहराइचJan 12, 2025 / 11:14 am

Mahendra Tiwari

सांकेतिक फोटो

Bahraich News: यूपी में सरकारी नौकरी मिलने के बाद पति का साथ छोड़कर प्रेमी के के साथ रहने का कई मामला सामने आ चुका है। इसी तरह का एक प्रकरण बहराइच जिले में पारिवारिक न्यायालय की चौखट तक पहुंच गया है। शादी के बाद पत्नी ने पढ़ने की इच्छा जाहिर की तो किसान पति ने पाई- पाई जोड़कर उसे लखनऊ के एक कॉलेज से जीएनएम कोर्स कराया। नर्स बनते ही उसने पति से टाटा कर प्रेमी के साथ रहने लगी।
Bahraich News: बहराइच जिले की मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पंकज कुमार ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए मीडिया के सामने बयान दिया कि वर्ष 2018 में उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद पत्नी ने पढ़ने की इच्छा जाहिर की। पीडित पति के मुताबिक वह किसान है। इसके बावजूद भी उसने पढ़ाई का मन बनाया। वर्ष 2019 में लखनऊ के एक नर्सिंग कॉलेज में जेएनएम कोर्स में दाखिला कर दिया।
यह भी पढ़ें

Bahraich News: बहराइच एसपी की बड़ी कार्रवाई, चौकी इंचार्ज समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

नर्स बनने के बाद बेटी संग प्रेमी के साथ रहने लगी

वर्ष 2021 में उसे एक बेटी पैदा हुई। लेकिन पढ़ाई के दौरान उसके साथ में पढ़ने वाले एक लड़के से उसका प्रेम प्रसंग चलने लगा। उसके मुताबिक वह खेती किसानी कर फीस भरता रहा। करीब 6 लाख रुपये खर्च करके उसने कोर्स पूरा करवा दिया। प्रेम प्रसंग में फंसी पत्नी ने घर आने से इनकार कर दिया। पंकज ने आरोप लगाया कि पत्नी, प्रेमी के साथ रह रही। बच्ची भी उसी के पास है। मामला पारिवारिक न्यायालय तक पहुंच गया है। पति अब दर-दर की ठोकर खा रहा।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: पाई- पाई जोड़कर पत्नी को पढाया, नर्स बनते ही पति से किया टाटा, अब दर-दर भटक रहा पति

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.