Bahraich News:
बहराइच जिले की मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पंकज कुमार ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए मीडिया के सामने बयान दिया कि वर्ष 2018 में उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद पत्नी ने पढ़ने की इच्छा जाहिर की। पीडित पति के मुताबिक वह किसान है। इसके बावजूद भी उसने पढ़ाई का मन बनाया। वर्ष 2019 में लखनऊ के एक नर्सिंग कॉलेज में जेएनएम कोर्स में दाखिला कर दिया।
नर्स बनने के बाद बेटी संग प्रेमी के साथ रहने लगी
वर्ष 2021 में उसे एक बेटी पैदा हुई। लेकिन पढ़ाई के दौरान उसके साथ में पढ़ने वाले एक लड़के से उसका प्रेम प्रसंग चलने लगा। उसके मुताबिक वह खेती किसानी कर फीस भरता रहा। करीब 6 लाख रुपये खर्च करके उसने कोर्स पूरा करवा दिया। प्रेम प्रसंग में फंसी पत्नी ने घर आने से इनकार कर दिया। पंकज ने आरोप लगाया कि पत्नी, प्रेमी के साथ रह रही। बच्ची भी उसी के पास है। मामला पारिवारिक न्यायालय तक पहुंच गया है। पति अब दर-दर की ठोकर खा रहा।