बहराइच

Bahraich News: अब गली कूचे में आग बुझायेंगे बुलेट फायर वाहन, जाने इसकी विशेषता

Bahraich News: योगी सरकार ने अग्निशमन विभाग को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश के लगभग जिलों में गली कूचे में आग बुझाने के लिए बुलेट फायर वाहन दिए गए हैं। इन सभी वाहनों का सीएम योगी प्रयागराज महाकुंभ मेले में उद्घाटन करेंगे।

बहराइचDec 15, 2024 / 05:23 pm

Mahendra Tiwari

बुलेट फायर वाहन का परीक्षण करते फायर कर्मी

Bahraich News: योगी सरकार ने अग्निकांड से होने वाली नुकसान को रोकने के लिए प्रदेश भर में अग्निशमन विभाग को बुलेट फायर वाहन दिया गया है। अभी तक गली मोहल्ले में आग लगने पर बड़े वाहन नहीं जा पाते थे। जिससे आग लगने पर भारी नुकसान हो जाता था। इस समस्या से निपटने के लिए सरकार ने अब छोटे बुलेट फायर वाहन सभी जिलों को उपलब्ध कराए गए हैं। जिससे अब गली मोहल्ले में आग बुझाने में आसानी होगी।
Bahraich News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आगजनी की घटनाओं को कम करने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रही है। अभी तक सभी अग्निशमन केंद्रों पर सिर्फ बड़ी और उससे छोटी गाड़ियां उपलब्ध थी। लेकिन तंग गलियों में आग लगने पर भारी वाहन वहां पर नहीं जा पाते थे। जिसके लिए अब प्रदेश के लगभग जनपदों को बुलेट फायर गाड़ियां उपलब्ध कराई गई हैं। बुलेट वाहन में एक बार में सिर्फ 40 लीटर पानी ले जाया जा सकता है। प्रयागराज के कुंभ मेला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन बुलेट फायर वाहनों का उद्घाटन करेंगे।

अग्निशमन विभाग ने छोटी गाड़ियों की किया था मांग

अग्निशमन विभाग के पास छोटी गाड़ियां ना होने के कारण कभी-कभी आग लगने की सूचना मिलने पर जब फायर कर्मी वाहन लेकर वहां पहुंचते थे। तो उन गलियों तक वाहन नहीं पहुंच पाए थे। जिससे विभाग के कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। वही आग लगने से भारी नुकसान हो जाता था। इस समस्या से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग की ओर से शासन को पत्र भेजकर छोटे वाहन की मांग की गई थी। शासन ने गली और मोहल्ले में लगने वाली आग को बुझाने के लिए बुलेट फायर वाहन भेजा है। जिस पर पांच लाख से अधिक का खर्च आया है।
यह भी पढ़ें

Bahraich News: बहराइच डीएम की बड़ी कार्रवाई, तीन लोगों का असलहा लाइसेंस किया निरस्त, जाने पूरा मामला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज के महाकुंभ में करेंगे उद्घाटन

प्रदेश भर में भेजे गए बुलेट फायर वाहन का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज के महाकुंभ में इसका उद्घाटन करेंगे। बहराइच जिले के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गेंदालाल ने बताया कि पूरे प्रदेश में ऐसे वाहन दिए गए हैं। महाकुंभ पर इसे प्रयागराज ले जाया जाएगा। इन सभी वाहनों का मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: अब गली कूचे में आग बुझायेंगे बुलेट फायर वाहन, जाने इसकी विशेषता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.