Bahraich News : कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मूर्तिहा कोतवाली के गांव धर्मापुर के रहने वाले श्रीचंद 35 वर्ष पर रविवार की शाम खेत से वापस लौटते समय तेंदुए ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी घटना जिले के जंगल से सटे सुजौली रेंज के रमपुरवा बनकटी गांव में सोमवार की सुबह घर से निकली बालिका पर घात लगाए बैठे तेंदुए ने हमला कर दिया। बालिका को एंबुलेंस कर्मियों ने प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।