बहराइच

Bahraich News: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली दूसरा फरार

Bahraich News: बहराइच जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया है। जबकि दूसरा मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है।

बहराइचDec 26, 2024 / 03:33 pm

Mahendra Tiwari

अस्पताल में भर्ती घायल बदमाश

Bahraich News: बहराइच जिले के फखरपुर बाजार के कस्बा गजाधरपुर में बीते 4 नवंबर को एक ज्वेलर्स की दुकान में चोरी हो गई थी। इसका खुलासा करने के लिए पुलिस ने चोरों की धर पकड़ के लिए बुधवार की रात करीब 1:30 बजे के आसपास गश्त कर रही थी। एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग जा रहे थे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। तीसरा बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
Bahraich News: बहराइच जिले के फखरपुर थाना के कस्बा गजाधरपुर बाजार में बीते 4 नवंबर को एक ज्वेलर्स की दुकान में करीब 20 लाख रुपये की चोरी हो गई थी। दुकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों का तलाश कर रही थी। इसी बीच बुधवार रात डेढ़ बजे बदमाशों के बाइक से वजीरगंज बाजार की तरफ जाने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि पोखर की अगुवाई में थानाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला और एसओजी प्रभारी दिवाकर तिवारी ने घेराबंदी की। बाइक सवार बदमाश अपने को पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बौंडी थाना क्षेत्र के रहने वाले असलम के पैर में गोली लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा। जबकि राम गांव थाना क्षेत्र के रहने वाले अबरार को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। वहीं फखरपुर क्षेत्र के अब्दुल अजीज मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से 3400 रुपये नकद बरामद की है।
यह भी पढ़ें

Gonda News: आयुक्त ने अवैध पैथोलॉजी सेंटरों की जांच के दिए निर्देश, तीन दिन में मांगी रिपोर्ट मचा हड़कंप

एएसपी बोले- फरार बदमाश की तलाश जारी

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली दूसरा फरार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.