Bahraich News: बहराइच के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के ग्राम पंचायत चहलवा के टेडिहा गांव में रविवार रात 10 बजे के करीब एक जंगली टस्कर हाथी चेनलिंक फेंसिंग को तोड़कर गांव में घुस गया। गांव में घुसते ही उसने सूरज, परशुराम और सुखराम के घर पर धावा बोल दिया। मिट्टी के बने उसके मकान को घंटो उत्पाद मचा कर तहस-नहस कर दिया। इस दौरान घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान तोड़ डाला। घर में रखा अनाज खा गया। लोगों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। लोगों के शोर मचाने और फूस जलाने के बाद भी हाथी उत्पात मचता रहा। तब तक गांव के लोग भी काफी संख्या में इकट्ठा हो गए हल्ला मचाना शुरू किया। घर का सारा अनाज खाने के बाद हाथी जंगल की तरफ चला गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी।
हाथियों के आतंक से ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किलें
ग्रामीणों ने बताया कि उनका काफी नुकसान हुआ है। गृहस्थी का सारा सामान तहस-नस हो गया है। घर में रखा सारा अनाज हाथी खा गये। हाथियों के आतंक से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ग्रामीण काफी परेशान है। लोगों ने प्रशासन और वन विभाग से सुरक्षा की मांग की है। डीएफओ बोले- वन विभाग की टीम नजर बनाए हुए
डीएफओ ने बताया कि पुलिस और वन विभाग की टीम ने हाथियों को जंगल की तरफ खदेड़ के दिया है। हाथियों ने सिर्फ दो मकान गिराया है। वन विभाग की टीम नजर बनाए हुए हैं।