Bahraich News: बहराइच जिले के तेजवापुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में डीएम को निरीक्षण के दौरान रसोई घर और छात्रावास के दरवाजे दुरुस्त न पाए जाने पर खिड़की की जाली टूटी हुई पाई जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। इस दौरान डीएम को बाथरूम में पानी की समुचित सप्लाई न होने पर तथा सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए क्लोज सर्किट सीसीटीवी कैमरे से संपूर्ण विद्यालय की निगरानी ना होना पाया गया। विद्यालय परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था भी उचित ढंग से नहीं पाई गई। जिस पर डीएम ने माना कि यह शिथिल पर्यवेक्षण का परिणाम है। उसके साथ ही उनके द्वारा पूर्व में दिए गए आदेश का अनुपालन ना होना पाया गया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही पाए जाने पर डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी समेत चार का वेतन रोकने तथा जिला समन्वयक बालिका और वार्डन को हटाने की बात कही। उन्होंने इसकी उच्च स्तरीय कमेटी से जांच करने के निर्देश दिए।