Bahraich News: बहराइच जिले के एसपी ने जालिम नगर चौकी प्रकरण में चौकी इंचार्ज दिनेश बहादुर सिंह,हेड कांस्टेबल नरसिंह, रामानन्द, रामसुमेर, सिपाही गौरव कुमार, धर्मजीत व अवनीश कुमार को सस्पेंड कर दिया है। एक साथ चौकी इंचार्ज और सात पुलिस कर्मियों को सस्पेंड करने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। दरअसल जांच के दौरान प्रारंभिक रूप से यह पता चला कि एसपी ने यह कार्रवाई विधिक कार्रवाई में बाधा डालने प्रकरण से संबंधित लोगों को परेशान करने करने के लिए ऐसा किया गया। जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमल होने के सात नियम कानून कायदे को ताख पर रखकर अपने मनमर्जी से काम करने के आरोप मे इन पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है। वैसे बहराइच जिले के अंतिम सीमा पर स्थिति यह चौकी अपने कारनामों को लेकर चर्चा में रहती है। इस चौकी पर ट्रैकों से अवैध वसूली के भी आरोप लग चुके हैं।