बहराइच

Bahraich News: बहराइच डीएम की बड़ी कार्रवाई, इस मामले को लेकर दो अधिकारियों पर गिरी निलंबन की गाज, जाने पूरा मामला

Bahraich News: बहराइच जिले की डीएम मोनिका रानी ने दो अलग-अलग विकास खंड में तैनात ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया। है। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया।

बहराइचJan 05, 2025 / 12:29 pm

Mahendra Tiwari

बहराइच डीएम मोनिका रानी

Bahraich News: बहराइच जिले के फखरपुर विकासखंड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास में नियमों को दरकिनार कर 70 बीघा खेत के मालिक को प्रधानमंत्री आवास दे दिया। मामले की शिकायत होने पर डीएम ने ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया है। वही एक अन्य मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी संदीप कुमार त्रिपाठी को अभिलेख ना उपलब्ध कराने पर निलंबित कर दिया गया है।
Bahraich News: बहराइच जिले डीएम और सीडीओ की ताबड़तोड़ कार्रवाई से पंचायती राज विभाग में हड़कंप मच गया है। अपात्र को प्रधानमंत्री आवास दिए जाने के मामले में जहां फखरपुर के ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। वही प्रधान के खिलाफ की गई शिकायत में जांच के बाद ग्राम पंचायत अधिकारी संदीप कुमार त्रिपाठी को निलंबित कर दिया गया है। इन पर अभिलेख ना उपलब्ध कराने के आरोप हैं।
यह भी पढ़ें

Gonda News: बस्ती मंडल बाढ़ खंड के अधीक्षण अभियंता पर लटकी कार्रवाई की तलवार, आयुक्त देवीपाटन मंडल ने गठित की जांच कमेटी

सीडीओ ने वीडियो को पीएम आवास की धनराशि रिकवरी करने के दिए आदेश

इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत रौन्दोपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा मिलने पर ग्राम विकास अधिकारी रीतापाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। साथ ही आवास के लिए दी गई धनराशि वसूली कराये जाने के लिए खण्ड विकास अधिकारी फखरपुर को निर्देश दिया है। भ्रष्टाचार और अनियमित पाए जाने पर ताबड़तोड़ कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: बहराइच डीएम की बड़ी कार्रवाई, इस मामले को लेकर दो अधिकारियों पर गिरी निलंबन की गाज, जाने पूरा मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.