Bahraich News: बहराइच जिले के महाराजगंज कस्बा में बीते 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बवाल के बाद से ही जुलूस में शामिल और मृतक परिवार के लोग पुलिस पर यह आरोप लगा रहे थे, कि जब बवाल शुरू हुआ तब पुलिस ने प्रतिमा विसर्जन में शामिल लोगों पर ही लाठियां भाजना शुरू कर दी। पुलिस की विभागीय जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है। ताबड़तोड़ एक्शन हो रहा है। मंगलवार को एसपी की जांच में लापरवाही मिलने पर रामगांव के 15 और हरदी थाना के 14 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। उनके स्थान पर पुलिस लाइन से हरदी थाना में 13 और रामगांव में 16 पुलिसकर्मियों को तैनाती दी गई है।
यह भी पढ़े: Cyber crime: पुलिस ने साइबर ठगों से वापस कराये ढाई लाख से अधिक की रकम, पीड़ित के चेहरे पर लौटी मुस्कान, ऐसे रहे सावधान