Bahraich News: बहराइच एसपी के निर्देश पर मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए गए अभियान में दरगाह पुलिस और एसओजी टीम को स्मैक के सौदेबाजी की सूचना मिली। इस सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने शहर के तीन अलग-अलग स्थान से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 किलो 20 ग्राम स्मैक बरामद किया है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक करोड रुपए कीमत बताई जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि चांदपुरा तिराहा, बस स्टैंड और गोलवा घाट से तीन स्मैक तस्करों को पकड़ा गया। इनके पास से एक किलो 20 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। तस्करों की पहचान दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला मंसूरगंज के रहने वाले शहादत अली उर्फ पहलवान, पुत्र सलारू, बाराबंकी जिले के थाना जैदपुर अंतर्गत चंदौली गांव के जावेद पुत्र मैनुद्दीन और शानू पुत्र अब्दुल हमीद के रूप में हुई है। बरामद स्मैक की कीमत एक करोड़ से अधिक है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 1 करोड़ रुपये है। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें