Bahraich News: बहराइच जिले में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान राम गांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव की प्रतिमा हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में पहुंचने के बाद जब मूर्ति एक दूसरे समुदाय के मकान के सामने से गुजर रही थी। लोगों का आरोप है कि उस दौरान किसी ने मूर्ति पर पत्थर फेंक दिया। जिसके बाद बवाल बढ़ गया पत्थर बाजी के बाद आरोप है कि दूसरे समुदाय की कुछ उपद्रवी लोगों ने कई राउंड फायरिंग किया। इस गोलीबारी की घटना में रेहुआ मंसूर गांव के रहने वाले रामगोपाल मिश्र 22 वर्ष को गोली लगी। जिससे वह जमीन पर गिर पड़े। तत्काल उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां पर उनकी मौत हो गई। इस घटना में करीब एक दर्जन लोग और घायल बताए जा रहे हैं। जो इधर-उधर निजी चिकित्सकों के यहां इलाज कर रहे हैं। देर रात तक घटना को लेकर मूर्ति विसर्जन का कार्य रुक गया। हालांकि मौके पर पहुंचे डीएम, एसपी डीआईजी और आयुक्त समेत बड़े अधिकारियों के समझाने पर लोग मान गए। इसके बाद मूर्ति विसर्जन का कार्य संपन्न हुआ।
पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो भारी संख्या में लोगों की जुटी भीड़
रात में जब पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन सुबह युवक के शव को लेकर गांव पहुंचे तो आसपास के गांव के लोग भारी संख्या में देखने के लिए पहुंच गए। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। परिजन दोषियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई और एनकाउंटर करने की मांग कर रहे हैं। परिजनों के साथ ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। परिवार के लोगों को समझाने पहुंचे नायब तहसीलदार को भी ग्रामीणों ने भगा दिया। प्रभारी निरीक्षक बोले- शांति व्यवस्था कायम अधिकारियों से चल रही वार्ता
राम गांव थाने के प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। अधिकारियों से वार्ता चल रही है। स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है।
राम गांव थाने के प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। अधिकारियों से वार्ता चल रही है। स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है।