Bahraich News: बहराइच जिले के महाराजगंज कस्बा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल को लेकर तीन लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। इस बवाल की जांच अभी चल रही है। थानाध्यक्ष की रिपोर्ट पर डीएम ने तीन लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। पुलिस ने तीनों असलहा को जप्त कर लिया है। बताते चलें कि बीते 13 अक्टूबर को महाराजगंज बाजार में जैसे ही दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का काफिला पहुंचा। किसी ने जुलूस में शामिल लोगों पर एक पत्थर फेंक दिया। जिससे दो समुदायों के बीच कहां सुनी होने लगी। देखते ही देखते कुछ ही मिनट में हिंसा भड़क गई। इसी दौरान रामगोपाल मिश्रा की लाइसेंसी असलहा से गोली मारकर हत्या कर दी गई। घायल अवस्था में उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे दिन जब मृतक का शव गांव पहुंचा तो लोग भड़क गए। उसके बाद कई दिनों तक बवाल चला रहा।
यह भी पढ़ें