बहराइच

Bahraich News: मवेशी चरा रहे ग्रामीण को जंगल में खींच ले गया बाघ, क्षत विक्षत मिला शव इलाके में दहशत

Bahraich News: कतनिर्याघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली वन रेंज में जंगल से सटे एक गांव में जंगल के किनारे मवेशी चला रहे ग्रामीण को बाघ जंगल में खींच ले गया। गर्दन चबा जाने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

बहराइचOct 21, 2024 / 09:29 am

Mahendra Tiwari

बाघ की सांकेतिक फोटो

Bahraich News: बहराइच जिले के कतनिर्याघाट वन्यजीव प्रभाग क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। किसी न किसी दिन कोई ग्रामीण इनके हमले का शिकार हो ही जाता है। तेंदुए और भेड़िए के आतंक से कुछ राहत मिली थी। इसी बीच रविवार को जंगल से सटे गांव के किनारे मवेशी चरा रहे एक ग्रामीण को बाघ जंगल की तरफ खींच ले गया। आसपास के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना परिवार के लोगों को दी।
Bahraich News: बहराइच जिले के सुजौली थाना के गांव त्रिलोकी गौढ़ी के रहने वाले रतिराम यादव 40 वर्ष रविवार को जंगल के किनारे मवेशी चरा रहे थे। इसी दौरान जंगल से निकाल कर बाघ ने उन पर हमला कर दिया। बाघ गर्दन पड़कर जंगल की तरफ खींच ले गया। पूरी गर्दन चबा जाने के कारण ग्रामीण की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने परिवार को इसकी सूचना दी। परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। सभी ने क्षत विक्षत शव देखा। इस पर पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़े: Bahraich News: तीन माह पहले हुई थी रोली की शादी, करवा चौथ से 7 दिन पहले सूनी हो गई मांग, पति की याद में दिन रात रो-रो कर कटते

डीएफओ बोले- बड़े जानवर ने किया हमला

बहराइच जिले के डीएफओ ने बताया कि सूचना मिली है। जंगली जानवर के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई है। सूचना के अनुसार किसी बड़े जानवर ने हमला किया है। बाघ का हमला लग रहा है। हमारी टीम वहां पहुंच चुकी है। घटनास्थल पर हम स्वयं जा रहे हैं।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: मवेशी चरा रहे ग्रामीण को जंगल में खींच ले गया बाघ, क्षत विक्षत मिला शव इलाके में दहशत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.